बॉलीवुड

कोरोना का असर: 2021 में रिलीज होगा वेनम का दूसरा पार्ट, टाइटल में भी हुआ बदलाव

वर्तमान हालात को देखते हुए मेकर्स ने इसे अगले साल की गर्मियों तक के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है. यानि फैन्स अब एक साल तक ये फिल्म नहीं देख सकेंगे. बता दें कि फिल्म का दूसरा पार्ट इस साल अक्टूबर में रिलीज होना था.

कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया का बिजनेस सेक्टर बुरी तरह प्रभावित हुआ है. मनोरंजन जगत भी इससे अछूता नहीं है. क्या बॉलीवुड और क्या हॉलीवुड सभी जगह ढेरों प्रोजेक्ट्स ठंडे बस्ते में चले गए हैं. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्लॉकबस्टर हॉलीवुड फिल्म वेनम का दूसरा पार्ट जिसे इस साल रिलीज होना था, उसे 2021 तक के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है. अगले साल भी इस मेगाबजट फिल्म को कब रिलीज किया जाएगा इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

वर्तमान हालात को देखते हुए मेकर्स ने इसे अगले साल की गर्मियों तक के लिए पोस्टपोन कर दिया है. यानि फैन्स अब एक साल तक ये फिल्म नहीं देख सकेंगे. बता दें कि फिल्म का दूसरा पार्ट इस साल अक्टूबर में रिलीज होना था. लेकिन अब प्रोडक्शन हाउस ने तय किया है कि इसे अगले साल जून में रिलीज करेंगे. एक और बड़ा बदलाव जिसके बारे में जान कर फैन्स एक्साइटेड हैं वो ये है कि इस फिल्म के सीक्वल का टाइटल वेनम 2 न रखकर Venom: Let There Be Carnage रखा गया है.

इस सुपरहीरो मूवी में टॉम हार्डी एक बार फिर से स्पाइडर मैन विलेन का किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म में टॉम का किरदार अपने एग्रेशन और जबरदस्त एक्शन के लिए चर्चित रहता है. साथ ही वो अपनी नटखट हरकतों के लिए भी जाना जाता है. मिशेल विलियम्स टॉम की लव इंट्रेस्ट का किरदार निभाती नजर आएंगी. जहां तक कैरेंज के किरदार की बात है तो इसे वूडी हैरेल्सन प्ले करते नजर आएंगे. पिछली फिल्म में वह पोस्ट क्रेडिट सीन्स में नजर आए थे और दर्शकों को एक्साइटेड कर गए थे.

 

कौन जीतेगा जंग?

अब तक उपलब्ध जानकारी के मुताबिक फिल्म के दूसरे पार्ट में कैरेंज और वेनम की टक्कर दिखाई जाएगी. हालांकि दोनों में से कौन ये लड़ाई जीतेगा ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा. हालांकि कैरेंज भी निगेटिव रोल ही प्ले करेंगे. लेकिन दिलचस्प बात ये होगी कि फिल्म में उनका भी रोमांटिक एंगल दिखाया जाएगा. किरदार का नाम श्रीक होगा और इसे नाओमी हैरिस प्ले करेंगी.