कारोबारदेश

कोरोना का डर, ‘प्राइवेट जेट’ बुक कर विदेश निकलने लगे देश के कई अमीर

देश में कोरोना की दूसरी लहर तेजी से बढ़ रही है. इस डर के बीच देश के कुछ अमीर प्राइवेट जेट या लाखों रुपये के टिकट खरीद कर यूरोपीय, हिंद महासागरीय और पश्चिमी एशिया के देशों में सुरक्षित स्थानों का रुख कर रहे हैं.

कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार से देश के अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन और दवाओं की कमी की खबरें आ रही हैं. ऐसे में देश के कुछ अमीर लोगों ने विदेशों की ओर रुख करना शुरू कर दिया है!

सिर्फ ‘Ultra-Rich’ नहीं कर रहे ऐसा

ब्लूमबर्ग की खबर के मुताबिक दिल्ली की एक प्राइवेट जेट फर्म क्लब वन एयर के सीईओ राजन मेहरा ने बताया, ‘सिर्फ अल्ट्रा-रिच लोग इस श्रेणी में नहीं हैं, बल्कि जो लोग भी प्राइवेट जेट का पैसा अदा कर सकते हैं वो टिकट बुक करा रहे हैं.’

बॉलीवुड वाले पहुंचे मालदीव

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच कई बॉलीवुड सितारे भी विदेशों का रुख कर चुके हैं. कई हस्तियों को मालदीव में स्पॉट भी किया गया है.

ब्रिटेन, कनाडा, यूएई, हांगकांग ने लगाई रोक

अमीर भारतीयों के विदेश का रुख करने को लेकर कई देशों ने तरह-तरह की रोक लगानी शुरू कर दी है. ये देश दक्षिण एशियाई देशों से आने वाले यात्रियों के लिए यात्रा प्रतिबंध लगा रहे हैं. ब्रिटेन, कनाडा, संयुक्त अरब अमीरात और हांगकांग जैसे देशों ने दर्जनों रोक लगाई हैं और कुछ देशों का अभी भी ऐसे कदमों की घोषणा करना बाकी है.

आखिरी समय में दिखा भारी रश

मालदीव ने मंगलवार से भारतीयों के पूरे देश में घूमने पर रोक लगाने की घोषणा की है, सिवाय कुछ रिजॉर्ट को छोड़कर, इसके चलते आखिरी समय में इन रिजॉर्ट में जाने के लिए भारी रश देखा गया.

दिल्ली से दुबई की टिकट 15 लाख

राजन मेहरा ने बताया कि दिल्ली से दुबई की एक तरफ की टिकट करीब 15 लाख रुपये की है. इसमें ग्राउंड हैंडलिंग और अन्य शुल्क शामिल है. प्राइवेट जेट वाले विदेश से खाली आने की रिटर्न जर्नी का शुल्क भी वसूलते हैं.

देश में बढ़ रहा कोरोना

सोमवार को देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 3.52 लाख से अधिक नए मामले सामने आए. पिछले साल कोरोना वायरस संक्रमण फैलना शुरू होने के बाद दुनियाभर में किसी भी देश में ये एक दिन में आने वाले सर्वाधिक मामले हैं.