होम

ये टेस्टिंग किट है नायाब, इस देश में लोग घर पर कर सकेंगे कोरोना जांच

अब लोग घर बैठे ही कोरोना वायरस की जांच कर सकेंगे. इसके लिए नेशनल हेल्थ सर्विस के कहने पर एक कंपनी ने घरेलू टेस्ट किट तैयार किया है. यह किट उसी तरह से काम करती है जैसे गर्भवती महिलाएं अपना टेस्ट करती हैं. सिर्फ एक बूंद खून आप मशीन में डालेंगे और रिपोर्ट आपके सामने आ जाएगी. आइए जानते हैं कि कैसे काम करेगी ये टेस्टिंग किट.

इस टेस्टिंग किट से यह पता चलेगा कि आपको कोरोना वायरस का संक्रमण है कि नहीं. एक बूंद खून से जांच करने में अगर यह पता चलता है कि आपके शरीर में कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडीज बन रहे हैं या नहीं. अगर एंटीबॉडीज बन रहे हैं यानी आप कोरोना से संक्रमित हैं.

यूनाइटेड किंगडम (यूके) की सरकार ने 35 लाख एंटीबॉडी टेस्ट किए हैं. अब सरकार ने एनएचएस को कहा है कि वो सभी डॉक्टरों, नर्सों और मेडिकल स्टाफ के जरिए लोगों को इस टेस्ट को करने का तरीका बताएं. ताकि लोग अपनी जांच करके खुद अपना काम शुरू कर सकें.

इंग्लैंड की नेशनल इंफेक्शन सर्विस की निदेशक प्रोफेसर शैरॉन पीकॉक ने साइंस एंड टेक्नोलॉजी कमेटी को बताया कि यह टेस्टिंग किट करीब एक हफ्ते में आ जाएगी. इसे सरकार आम लोगों के लिए बाजार में भेज सकती है.

ऑनलाइन खरीदारी कंपनियों बूट्स और अमेजन पर यह टेस्टिंग किट मिलेगा. इससे फायदा यह होगा कि लोग खुद अपनी जांच करके इलाज के लिए अस्पताल आएंगे. या कोरोना से लड़ रही मेडिकल टीम को घर बुला लेंगे.

दूसरा सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि जो मेडिकल स्टाफ अभी कोरोना मरीजों के इलाज में लगा है. वह अपनी जांच नहीं कर पा रहा है. वे लोग भी इस टेस्टिंग किट के जरिए अपनी जांच कर लेंगे. ताकि वे खुद का बचाव और उपचार भी कर सकें.

इस टेस्टिंग किट की गुणवत्ता की जांच ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में की जा चुकी है. सात दिन के अंदर इस टेस्टिंग किट को पूरे देश में बेचना शुरू कर दिया जाएगा. प्रोफेसर शैरॉन पीकॉक ने बताया कि इस टेस्टिंग किट को बेहद कम पैसे में या फिर मुफ्त ऑनलाइन दिया जाएगा

इस टेस्टिंग किट से सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि लोग अपनी जांच खुद कर लेंगे और उसके अनुसार आगे काम करेंगे. इसे आप अमेजन से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकेंगे.

अभी इंग्लैंड में कोविड-19 कोरोना वायरस के मरीजों की जांच नाक से स्वैब निकालकर की जा रही है. इस जांच में काफी समय लगता है. साथ ही रिपोर्ट आने में भी. इससे इलाज में देरी की आशंका बनी हुई है.