होम

कोरोना से अनाथ हुए बच्चों की इस तरह से मदद करेगी केंद्र सरकार, 31 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन!

अब केंद्र सरकार ने ऐसे अनाथ बच्चों का भविष्य संवारने के लिए कदम उठाया है. अगर आपके आस पड़ोस में भी ऐसे अनाथ बच्चे हैं तो उन्हें सरकारी मदद दिलवाएं. पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना (PM-Cares for children scheme) के तहत उन बच्चों को हर तरह से मदद के लिए कदम उठाए जा रहे हैं.

कोरोना महामारी की वजह से कई परिवार पूरी तरह खत्म हो गया है तो कई बच्चे अनाथ हो गए हैं. देश में हजारों ऐसे बच्चे हैं, जिनके माता-पिता दोनों कोरोना की चपेट में आकर दम तोड़ दिए. कई ऐसे बच्चे भी हैं जिनकी देखभाल करने वाला परिवार को कोई सदस्य नहीं बचा है.

अब केंद्र सरकार ने ऐसे अनाथ बच्चों का भविष्य संवारने के लिए कदम उठाया है. अगर आपके आस पड़ोस में भी ऐसे अनाथ बच्चे हैं तो उन्हें सरकारी मदद दिलवाएं. पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन योजना (PM-Cares for children scheme) के तहत उन बच्चों को हर तरह से मदद के लिए कदम उठाए जा रहे हैं.

दरअसल, कोविड में हजारों बच्चों ने अपने माता-पिता या अभिभावक दोनों को खो दिया है. सरकार ऐसे बच्चों की सहायता करेगी, PM केयर्स के माध्यम से ऐसे बच्चों की शिक्षा सुनिश्चित की जाएगी. अब केंद्र सरकार ने पीएम-केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

पिछले दिनों खुद पीएम मोदी ने कहा था कि बच्चे देश का भविष्य हैं. इसलिए हमलोग इन बच्चों की मदद के लिए सबकुछ करेंगे. पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन योजना के तहत उन अनाथ बच्चों को मदद की जाएगी, जिनकी उम्र 18 साल से कम है.

इस योजना का लाभ दिलाने के अनाथ बच्चों का 31 दिसंबर 2021 तक पीएम-केयर्स फॉर चिल्ड्रेन योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा. यह रजिस्ट्रेशन 29 मई 2021 से ओपन है. अगर आपकी जानकारी में भी कोई ऐसे अनाथ बच्चे हैं तो उसे लाभ दिलाने के लिए 31 दिसंबर तक नामांकन जरूर कराएं.

मुफ्त शिक्षा के अलावा कई अन्‍य लाभ

सरकार की तरफ से बच्चों को मुफ्त शिक्षा के अलावा कई अन्‍य लाभ भी दिए जाएंगे. 10 साल से कम उम्र के अनाथ बच्चों को नजदीक के केंद्रीय विद्यालय में दाखिला दिलाया जाएगा. प्राइवेट स्कूल में एडमिशन होने पर उनकी फीस पीएम केयर्स फंड से केंद्र सरकार जमा कराएगी. इसके अलावा बच्चों की किताबें, स्कूल ड्रेस वगैरह का खर्च भी सरकार उठाएगी.

वहीं, 11 साल से 18 साल के बच्चों का दाखिला सैनिक स्कूल और नवोदय विद्यालय में कराया जाएगा. जब वे 18 साल के हो जाएंगे तो पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन योजना के तहत एक 10 लाख रुपये का एक फंड बनाया जाएगा. इसी फंड में से 18 साल की उम्र में बच्चे को मासिक स्कॉलरशिप मिलेगा ताकि शिक्षा के दौरान वे अपनी पर्सनल जरूरतें पूरी कर सकें. जब बच्चा 23 साल का हो जाएगा तो इस फंड में बचा हुआ अमाउंट उन्हें एकमुश्त दे दिया जाएगा.

इसके अलावा बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए लोन दिलाने में मदद की जाएगी. लोन के ब्याज का PM Cares फंड से भुगतान किया जाएगा. साथ ही आयुष्मान भारत के तहत 18 साल तक के बच्चों को 5 लाख रुपये का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा और प्रीमियम का भुगतान पीएम केयर्स फंड से होगा.