होम

कोरोना से बेकाबू हालात, महाराष्ट्र में 24 घंटे में 55469 हुए नए केस

कोरोना की रफ्तार देश भर के लिए चिंता का सिग्नल भेज रही है. पूरे देश में कोरोना के नए केस का आंकड़ा एक लाख के करीब जाकर हमें सावधान कर रहा है. सबसे चिंताजनक हालत तो महाराष्ट्र और मुंबई के है. मुंबई में 24 घंटे में नए केस का आंकड़ा 10 हजार के पार है तो दिल्ली में ये आंकड़ा 5 हजार तक. पिछले साल सितंबर के बाद दिल्ली में नए बीमारों का आंकड़ा पहली बार पांच हजार तक पहुंचा है.