सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या को लेकर अब और नए सवाल आ गए है। जिस घटना को सब लोग आत्महत्या मान कर चुप हो गए थे अब उस घटना को लेकर नए सवाल उठने लगे है। जहां तक उनके दोस्तो और परिवार के लोगो का कहना था की वो कभी आत्महत्या नहीं कर सकते थे। अब वही कुछ ऐसे नए तथ्य आ गये है जो उनकी बात को किसी हद्द तक सही साबित कर रहे है।
सुशांत सिंह राजपूत की मौत 14 जून 2020 को हुई थी। पुलिस का यह कहना है की उस दिन सुशांत सिंह राजपूत ने तक़रीबन 9:30 बजे सुबह अपने कमरे से बाहर आकर जूस पिया था और उसके बाद वह तक़रीबन 10:00 बजे वापस अपने रूम मे चले गए थे। जिसका मतलब है की सुशांत सिंह राजपूत सुबह 10:00 बजे तक बिलकुल ठीक थे लेकिन बड़ा सवाल यह उठ रहा है की विकिपीडिया जो की एक बहुत बड़ी ऑनलाइन फ्री वैबसाइट है वहाँ पर सुबह 8:59 पर ही उनकी मौत की पुष्टि कर दी गयी थी। जबकि सुशांत सिंह राजपूत सुबह 10:00 से पहले तक ज़िंदा थे और अपने कमरे से बाहर भी थे तो ठीक उसी दिन उनकी मौत की खबर, मौत से पहले विकिपीडिया पर कैसे आई और ये खबर डाली किसने और वहाँ पर 8:59 पर ही ये किसने डाल दिया की उन्होने आत्महत्या की है जबकि उस समय तक तो वो ज़िंदा थे। सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या पर एक और सवाल यह है की उनकी मौत से एक रात पहले ही उनके घर के सी॰सी॰ टी॰वी॰ कैमरे बंद हो गए थे। शेखर सुमन ने भी ट्वीट कर सुशांत के मौत की सी॰बी॰आइ॰ जाँच की मांग की है। उन्होने अपने ट्वीट मे लिखा “मैं एक मंच बना रहा हूँ #justiceforsushantforum। जहां उन्होने लोगो को सुशांत के मौत की सी॰बी॰आइ॰ जांच की मांग करने को कहा, और बॉलीवुड माफिया के खिलाफ आवाज़ उठाने की मांग की। जो की इस बात का संदेह पैदा करते है की क्या वो सच मे एक आत्महत्या थी या फिर सिर्फ एक पर्दा है कुछ नामो को छुपाने का।
Shubham Gupta @ Samacharline