NOKIA HMD : NOKIA HMD की ओर से बड़ा ऐलान किया गया है। अब कंपनी अपने नए स्मार्टफोन की ब्रांडिंग अकेले ही करेगी। इस कड़ी में पिछले कुछ समय से इसे लेकर टीज किया जा रहा था। इसकी पुष्टी कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर की है। मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी जल्द ही अपना खुद का स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। जिसे HMD ब्रांड के तौर पर ही मार्केट में लाया जाने वाला है।
कब होगा लॉन्च?
लॉन्चिंग को लेकर बात की जाए तो आगामी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 में लॉन्च करने की जानकारी सामने आ रही है। ऐसे में सवाल यह सामने आता है कि आखिर NOKIA कंपनी को एक बार फिर अलविदा कहा जाने वाला है। इससे पूर्व में भी टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट भी नोकिया की साझेदारी के साथ स्मार्टपोन को लॉन्च कर चुकी है। वहीं HMD की ओर से किए गए ऐलान के बाद ब्रांड के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर मौजूद अकाउंट पर अब Nokia.com नहीं बल्कि HMD.com मिलेगा।
नोकिया नहीं बनाएगी अब स्मार्टफोन्स
इन जानकारी के सामने आने के बाद से ही कई लोगों के मन में सवाल सामने आ रहे है कि क्या अब नोकिया कंपनी नए स्मार्टफोन्स को मार्केट में नहीं पेश करेगी? तो बता दें कि इसपर HMD कंपनी ने यह साफ करते हुए कहा कि ऐसा नहीं होने वाला। यानी कंपनी नोकिया के स्मार्टफोन्स को भी मैन्यूफैक्चर करेगी। लेकिन उसके साथ-साथ दूसरी कंपनियों के साथ भी कंपनी ने कॉलैब करने का तय किया है। ग्राहक hmd.com पर जाकर कंपनी की नई वेबसाइट को देख सकते हैं। इस वेबसाइट पर भी आपको नोकिया के फोन लिस्टेड मिलेंगे।
क्या है HMD की आगे की प्लानिंग
कंपनी ने अपनी आगे की प्लानिंग करते हुए बताया कि HMD अभी भी नोकिया स्मार्टफोन और फीचर फोन मेकर्स हैं। लेकिन अब इसे आगे ले जाने की तैयारी की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आने वाले समय में कंपनी अपनी ब्रांडिंग के साथ ही नए स्मार्टफोन्स को मार्केट में लाने की तैयारी में जुट चुकी है।