होम

क्यूँ हिट फिल्म देने के बाद भी फ्लॉप हुए गोविंदा…?

 

गोविंदा ने एक प्रैस कॉन्फ्रेंस में बताया की लगभग 11- 12 साल से उनकी अच्छी फिल्मों को भी मंच प्रदान नहीं किया जा रहा हैं। अगर उनकी फिल्मों को मंच मिल भी जा रहा हैं तो उनको ठीक तरीके से प्रस्तुत नहीं किया जा रहा हैं। उनकी सैंडविच फिल्म जो की 2006 में तैयार हो गयी, उसे मंच ही प्रदान नहीं हुआ। इसका मतलब यह है की उनकी सैंडविच फिल्म कभी सिनेमा घर में लगी ही नहीं और इस वजह से उनकी फिल्म केवल 1 करोड़ रुपय ही कमा पायी। 2008 में रन भोला रन नाम की फिल्म को भी मंच प्रदान नहीं किया गया और इस वजह से गोविंदा ने उस फिल्म को छोड़ दिया। उसके बाद 2009 में रवि चोपड़ा की बनाई हुई फिल्म बंदा ये बिंदास हैं को कोर्ट के द्वारा रोक दिया गया। 2018 में उनकी फिल्म फ्राई डे को सिनेमा घर ही नहीं मिले जबकि उस फिल्म को 3.5 स्टार मिले थे। उसके बाद गोविंदा ने अपने प्रैस कॉन्फ्रेंस में बताया की उनकी फिल्म रंगीला राजा को सेन्सर की तरफ से कोई डेट मिली ही नहीं।

गोविंदा ने बोला, मुझे लगने लगा हैं की कुछ लोग नहीं चाहते की मेरी फिल्म बने या प्रस्तुत हो। गोविंदा ने बॉलीवुड हंगामा को एक इंटरव्यू देते हुए बताया की जुड़वा फिल्म वो कर रहे थे और एक दिन सलमान ने उनको फोन कर कहा “ आप कितनी हिट दोगे यार” जिसका जवाब देते हुए गोविंदा ने कहा “ क्या हो गया ” और उसके बाद सलमान ने कहा “ वो जो आप जुड़वा फिल्म कर रहे हो वो आप बंद कर दो और मुझे दे दो, डाइरेक्टर भी आपको मुझे ही देना होगा और प्रोड्यूसर भी मैंने आपका ही ले लिया हैं”।  और इस तरीके से गोविंदा की चलती फिल्म रोक कर सलमान को दे दी गयी थी। गोविंदा ने बॉलीवुड हंगामा को एक और इंटरव्यू में ये बताया की डेविड धवन ने एक फोन कॉल पर कहा था की “ गोविंदा को बोलो जो छोटा मोटा काम मिले उसे कर ले” और ये बात गोविंदा ने सुन्न ली थी और इस ही वजह से उन्होने डेविड धवन के साथ उसके बाद कोई फिल्म नहीं की। 

Shubham Gupta @samacharline