गंगा इण्डस्ट्रीज का एमओएस जांचना चाहिए
अतिक्रमण कर बनाया गया है गंगा इण्डस्ट्री को :- सांसद
देवास। पिछले दिनों से भूमाफिया और अवैध अतिक्रमणकर्ता पर प्रशासन सख्ती से कार्रवाई कर रहा है। वहीं कांग्रेस सरकार ने तो पिछले ही दिनों यहां तक कहा था की उनकी पार्टी का यदि कोई कार्यकर्ता भूमाफिया या अतिक्रमण करते पाया जाता है तो उस पर भी निष्पक्षता के साथ कार्रवाई होनी चाहिए। लेकिन पिछले दिनों हुई कार्रवाई में बहुत कुछ ऐसा देखने को मिला है की जहां पर निष्पक्षता से कार्रवाई नहीं की गई है। वहीं सांसद को भी शिकायत मिली की एक कांग्रेस नेता की इण्डस्ट्रीज भी बगैर एमओस के बनी हुई है, उस पर भी कार्रवाई निष्पक्षता के साथ होनी चाहिए। इसी बात को लेकर वह शनिवार दोपहर को कलेक्टर कार्यालय में गए जहां काफी देर तक कलेक्टर का इंतजार तक करना पड़ा, वहीं एक भाजपा नेता ने तो इंतजार के बीच अपनी नींद तक निकाल ली।
सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी ने बताया की प्रशासन भूमाफियाओं पर सख्ती से कार्रवाई कर रहा है वहां तक बहुत अच्छी बात है। किंतु प्रशासन की इस कार्रवाई में निष्पक्षता नजर नहीं आ रही है। शनिवार को सांसद कलेक्टर कार्यालय पर पहुंचे जहां काफी देर तक उन्हें कलेक्टर का इंतजार करना पड़ा उनके साथ भाजपाई नेता भी मौजूद रहे थे। इंतजार करते-करते काफी देर हो गई थी, जिसके चलते पूर्व जिलाध्यक्ष बहादुर मुकाती को नींद की झपकी आने ली और वह कुर्सी पर बैठे-बैठे ही सो गए। जब कलेक्टर बड़ी देर से आए तो सांसद ने अपनी बात रखी जिसमें उन्होनें कहा की गंगा इण्डस्ट्री नामक कोई इण्डस्ट्री है, जिसका एमओएस व परमिशन दिखवाई जाए ऐसा लगता है की गंगा इण्डस्ट्री पर भी अतिक्रमण है उस पर भी विधि अनुरूप कार्रवाई होनी चाहिए। इस संबंध को लेकर कलेक्टर श्रीकांत पांडेय से चर्चा की गई है। वहीं उन्होनें कांगेे्रस पर आरोप लगाते हुए कहा की है कांग्रेस सरकार के दबाव में प्रशासन कार्रवाई कर रहा है। कांग्रेस की सरकार भाजपा नेताओं की आवाज दबाने का प्रयास कर रही है। भाजपा पार्टी के कार्यकर्ताओं के निर्माण कार्य को अवैध बताकर उसे तोडऩा प्रारंभ कर दिया। इस प्रकार की कार्रवाई पूरी तरह से विद्वे्रशपूर्ण है जिसकी हम निंदा करते हैं।
गंगा इण्डस्ट्रीज का एमओएस जांचना चाहिए, अतिक्रमण कर बनाया गया है गंगा इण्डस्ट्री को :- सांसद
![](https://samacharline.com/wp-content/uploads/2020/01/IMG_20200104_143446.jpg)