दिग्गज महिला रेसलर गीता और बबीता की ममेरी बहन रीतिका ने खुदकुशी कर ली है.17 साल की रीतिका भी कुश्ती में आगे बढ़ रही थीं. बताया जा रहा है कि वह राजस्थान में स्टेट लेवल सब जूनियर टूर्नामेंट में हार गई थीं. हार से वह सदमे में थीं. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
रीतिका ने 53 किलोग्राम भारवर्ग में हिस्सा लिया था. वह 14 मार्च को भरतपुर में फाइनल मैच में उतरी थीं, लेकिन उन्हें महज एक प्वाइंट से हार का सामना करना पड़ा था. रिपोर्ट के मुताबिक रीतिका को इस हार के बाद सदमा लगा था और वह यह सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकीं और 17 मार्च की रात दुपट्टे से फांसी लगा ली.
घटना की पुष्टि करते हुए चरखी दादरी के डीएसपी राम सिंह बिश्नोई ने कहा कि रीतिका राजस्थान में एक कुश्ती प्रतियोगिता में हिस्सा लेने गई थीं, जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा कि मौत के पीछे टूर्नामेंट में मिली हार भी वजह हो सकती है. हालांकि इसकी जांच जारी है.
बताया जाता है कि इस टूर्नामेंट में गीता और बबीता के पिता महावीर फोगाट भी वहां मौजूद थे. लोकसभा सांसद और पूर्व आर्मी चीफ जनरल वीके सिंह ने भी रीतिका की मौत पर शोक जताया है.