दिल्ली में अब ऑक्सीजन संकट कुछ कम हुआ है, इसके साथ ही अब नोएडा में भी ऐसी कोशिशें की जा रही हैं. ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल में ऑक्सीजन की समस्या को दूर कर लिया गया है. यहां अब 21 हज़ार लीटर का नया ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है.
दिल्ली-एनसीआर के इलाके में बीते दिनों ऑक्सीजन की भारी किल्लत की वजह से काफी मारामारी थी. दिल्ली में अब ऑक्सीजन संकट कुछ कम हुआ है, इसके साथ ही अब नोएडा में भी ऐसी कोशिशें की जा रही हैं. ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल में ऑक्सीजन की समस्या को दूर कर लिया गया है. यहां अब 21 हज़ार लीटर का नया ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है.
इस बार ज्यादा मात्रा में ऑक्सीजन की डिमांड को देखते हुए अस्पताल के चेयरमैन पीके गुप्ता की देखरेख में 21 हजार लीटर का नया प्लांट तैयार किया गया है. नोएडा पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार सिंह ने इसका शुभारंभ किया. इसी के साथ अब शारदा अस्पताल में 27 हजार लीटर ऑक्सीजन की क्षमता हो गई है.
शारदा अस्पताल के चेयरमैन पीके गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में पहले 6000 लीटर का प्लांट चल रहा था, लेकिन मरीजों की जरूरत को देखते हुए रिकॉर्ड समय में इसने प्लांट को तैयार किया गया है. जल्द ही अस्पताल में 200 ऑक्सीजन वाले बेड बढ़ाए जाएंगे, इसके अलावा अस्पताल के पास रिजर्व में 100 से ज्यादा आधुनिक सिलेंडर भी उपलब्ध हैं.
नोएडा के पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार सिंह ने इस ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इतने कम वक्त में ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कर उसे चालू करना बेहद मुश्किल काम था, जिसे शारदा अस्पताल में कर दिखाया है. पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार सिंह ने इसकी शुरुआत की और खुद की नोजल खोलकर सप्लाई शुरू कर दी.
आपको बता दें कि एनसीआर ने बीते दिनों ऑक्सीजन की भारी किल्लत देखी थी. दिल्ली के अलावा नोएडा, गाज़ियाबाद में भी कोविड अस्पतालों में मरीज़ों की संख्या बढ़ने की वजह से ऑक्सीजन का संकट होने लगा था.