कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी चुनावी साल में पहली बार मध्यप्रदेश आ रहे हैं। वे शनिवार सुबह 11 बजे शाजापुर के कालापीपल विधानसभा क्षेत्र के पोलायकलां आएंगे। यहां विधायक जीतू पटवारी की जन आक्रोश यात्रा में शामिल होकर जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां वे करीब दो घंटे रहेंगे। दावा है कि सभा में 70 हजार से अधिक लोग पहुंचेंगे। सभा के बाद राहुल गांधी कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से भी रुबरू होंगे।
डेढ़ लाख वर्ग फीट में लगाया टेंट
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आगमन की तैयारी शुक्रवार शाम तक पूरी हो चुकी है। यहां दो हेलीपैड और डोम लगाए गए हैं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह बंटी बना ने बताया कि डेढ़ लाख वर्ग फीट में टेंट बनाया गया है। इस आम सभा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के शामिल होने की उम्मीद है।

कालापीपल विधानसभा से चुनाव प्रचार का शंखनाद
कालापीपल विधायक कुणाल चौधरी का कहना कि आमसभा में आसपास की 10 विधानसभाओं से लोग राहुल गांधी को सुनने के लिए आएंगे। शुक्रवार को शाजापुर पहुंचे कांग्रेस के मप्र प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि राहुल गांधी का आगमन ऐतिहासिक कदम होगा। यह जनता का जन आक्रोश है। यह जन आक्रोश है पीड़ित किसानों का, यह जन आक्रोश है बिकती नौकरियों का। इसमें इस बार भाजपा सरकार बह जाएगी। इसके लिए राहुल गांधी यहां आ रहे हैं, जो मध्यप्रदेश में बदलाव लेकर आएंगे। वे भाजपा की दमनकारी नीतियों से जनता को राहत दिलाएंगे।

ऐसी रहेगी पार्किंग व्यवस्था
ट्रैफिक टीआई रवि वर्मा ने बताया कि राहुल गांधी की सभा में आगर, शाजापुर, अकोदिया, सारंगपुर और सुंदरसी की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए साइलो केंद्र के सामने महाविद्यालय में पार्किंग व्यवस्था की है। इसके अलावा, वहीं मंडी परिसर के सामने भी पार्किंग व्यवस्था रहेगी।
आष्टा रोड भोपाल से अरंडिया, अरनिया कलां, काला पीपल की ओर से आने वाले वाहनों के लिए उत्कृष्ट विद्यालय के सामने स्थित खेत में वाहन खड़े किए जाएंगे। इसके अलावा मर्चुरी रूम के साइड में रास्ते पर वाहनों की पॉर्किंग होगी। साथ ही, शिशु मंदिर में वाहन खड़े किए जा सकते हैं।
25 सितंबर से शुरू हुई यात्रा
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी द्वारा 25 सितंबर को देपालपुर-राऊ-महू से जन आक्रोश यात्रा की शुरुआत की थी। उनकी यात्रा 26 सितंबर को सांवेर, उज्जैन उत्तर, उज्जैन दक्षिण, 27 सितंबर को घटिया, घोसला, तराना, 29 सितंबर को शाजापुर, आगर, सुसनेर, 30 सितंबर को इच्छावर, कालापीपल, 1 अक्टूबर को खिलचीपुर, सारंगपुर, नरसिंहगढ़, 2 अक्टूबर को बैरसिया, अहमदपुर, श्यामपुर, सीहोर, 3 अक्टूबर को आष्टा-शुजालपुर पहुंचेगी।