देशहोम

चुनाव 2024 : चुनाव के 5 दिन पहले मतदाता सूचना पर्ची की जाएगी जारी, वोटर गाइड में होगा पोलिंग स्टेशन का नक्शा

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग अपनी तैयारियों में जुट चुका है. यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि सभी मतदाताओं को मतदाता सूचना पर्ची जारी की जाएगी.

5 दिन पहले मतदाता सूचना पर्ची की जाएगी जारी

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग अपनी तैयारियों में जुट चुका है. यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि सभी मतदाताओं को मतदाता सूचना पर्ची जारी की जाएगी. इस मतदाता सूचना पर्ची के आगे के हिस्से पर वोटर लिस्ट में भाग संख्या व नाम, क्रम संख्या, पोलिंग स्टेशन का नाम, मतदान की तिथि और क्यूआर कोड होगा. पर्ची के पिछले हिस्से पर मतदान केंद्र का मैप, बीएलओ का नाम व मोबाइल नंबर, मतदान करने के लिए निर्धारित वैकल्पिक दस्तावेज का ब्यौरा व अन्य महत्वपूर्ण निर्देश रहेंगे.

रंगीन वोटर गाइड भी दी जाएगी

यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि मतदाता सूचना पर्ची के साथ प्रत्येक परिवार को हिंदी में रंगीन वोटर गाइड प्रदान की जाएगी. सूचना पर्ची वोटिंग 9 से 5 दिन पहले तक सभी वोटरों को दी जाएगी. पर्ची, रजिस्टर्ड वोटर को उसके परिवार के किसी वयस्क सदस्य को रजिस्टर पर हस्ताक्षर कराने के बाद दी जाएगी.

उन्होंने बताया कि रंगीन वोटर गाइड में चित्रों के माध्यम से वोटर EVM से कैसे अपना मतदान करें और सुविधा एप जैसे सक्षम-ईसीआई, वोटर हेल्पलाइन एप, अपने अभ्यर्थी को जाने (नो योर कैंडीडेट) एप और सी-विजिल एप की जानकारी दी गई है. इसके अलावा रजिस्ट्रेशन, वोटिंग, दिव्यांगजनों और वरिष्ठजनों को घर से मतदान व डाक मतपत्र की सुविधा के बारे में बताया गया है