खेल/क्रिकेट

जडेजा बने सबसे बड़े लेफ्ट आर्म बॉलर, टेस्ट में किया ये कारनामा

भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने विशाखापत्तनम टेस्ट मैच में एक विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रवींद्र जडेजा अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम मैचों में 200 विकेट लेने वाले लेफ्ट आर्म स्पिनर बन गए हैं। उन्होंने 44वें टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की। उनसे पहले श्रीलंका के बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर गेंदबाज रंगना हेराथ ने 47 टेस्ट मैचों में अपना 200वां विकेट लिया था। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डीन एल्गर को आउट कर रवींद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे किए। इस सुची में जडेजा और हेराथ के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन तीसरे स्थान पर हैं। जॉनसन ने अपने 49वें टेस्ट मैच में 200 विकेटों का आंकड़ा छुआ था।

ऑस्ट्रेलिया के ही तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क इस सूची में चौथे स्थान पर हैं। स्टार्क ने अपने 50वें टेस्ट मैच में 200वां विकेट हासिल किया। भारत के पूर्व स्पिनर बिशन सिंह बेदी और पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम इस सूची में संयुक्त रूप से 5वें स्थान पर हैं। इन दोनों ने अपने 51वें टेस्ट मैच में 200 विकेटों का आंकड़ा छुआ था। अगर सिर्फ भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो आर अश्विन इस सूची में टॉप पर हैं। उन्होंने सिर्फ 37 टेस्ट मैचों में 200 विकेट चटका लिए थे। वहीं जडेजा 44 टेस्ट मैचों के साथ दूसरे, हरभजन सिंह 46 टेस्ट मैचों के साथ तीसरे, अनिल कुंबले 47 टेस्ट मैचों के साथ चौथे और भागवत चंद्रशेखर 48 टेस्ट मैचों के साथ पांचवें स्थान पर हैं।