जनरल नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर की छत्राएँ शनिवार को कलेक्टर के पास पहुंची। वे प्रिंसिपल जनरल नर्सिंग ट्रेनिग की छात्राओं ने कलेक्टर में मानव श्रंखला बनाकर सुनाई पीड़ा
प्रार्चाय द्वारा प्रताडि़त किये जाने को लेकर शिकायत की
देवास। जनरल नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर की छत्राएँ शनिवार को कलेक्टर के पास पहुंची। वे प्रिंसिपल सुनीता सक्सेना की प्रताड़ना की शिकायत लेकर पहुंची थी। लड़कियों का कहना था कि प्रिंसिपल उन्हें मानसिक और आर्थिक प्रताड़ना देती हैं। अभद्र व्यवहार करती है, अवैध तरीके से रुपये की वसूली करती है। रुपये न देने पर निकालने की धमकी भी देती है। लड़कियां ढाई घण्टे तक कलेक्टर कार्यालय में खड़ी रही। जलेक्टर ने सीएमएचओ डॉ एसके सरल को बुलवाया और लड़कियों के प्रतिनिधि मंडल को बुला कर बात की। बाद में कलेक्टर ने प्रिंसिपल सुनीता सक्सेना को तत्काल हटाने के निर्देश दिए, जिस पर डॉ सरल ने आदेश जारी किए। कलेक्टर ने मामले की जांच के लिए समिति भी गठित की है। प्रिंसिपल की प्रताड़ना से लड़कियां इतनी डरी हुई थी कि कोई तो रो पड़ी, और वापस हॉस्टल जाने से भी डर रही थी।
जनरल नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर की छात्राओं ने बनाई कलेक्टर में मानव श्रंखला शिकायत की प्रार्चाय द्वारा प्रताडि़त किये जाने ·की
![](https://samacharline.com/wp-content/uploads/2018/10/008.png)