विधानसभा चुनाव में अपनी-अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में अब स्टार प्रचारक शहर आ रहे हैं। इस कड़ी में गुरुवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं स्टार प्रचारक राहुल गांधी जबलपुर में आज रोड शो करेंगे। विधानसभा चुनाव को लेकर वे पहली बार महाकौशल पहुंच रहे हैं। गुरुवार दोपहर 2.30 बजे कांग्रेस नेता राहुल गांधी डुमना पहुंचेंगे। शहर की तीन विधानसभा में रोड शो करने के बाद वो राहुल गांधी रात्रि विश्राम भी जबलपुर में करेंगे और फिर शुक्रवार की सुबह सतना के लिए रवाना होंगे।
स्टार प्रचारक राहुल गांधी जबलपुर में रोड शो करने जा रहे हैं
मप्र कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बताया कि कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी जबलपुर में रोड शो करने जा रहे हैं। उनके तय कार्यक्रम के अनुसार राहुल गांधी गुरुवार दोपहर 2.30 बजे स्पेशल फ्लाईट से डुमना पहुंचेेंगे। इसके बाद राहुल गांधी दोपहर 3 बजे पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के पंडा की मढ़िया पहुंचेंगे, जहां से वो अपना रोड शो प्रारंभ करेंगे, जो उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लेबर चौक तक चलेगा। इसके बाद राहुल गांधी लेबर चौक से पूर्व विधानसभा क्षेत्र के कांचघर चौक तक रोड शो करेंगे।
कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास करेंगे
कांचघर चौक पहुंचकर राहुल गांधी प्रचार वाहन से हो संबोधन देकर कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास करेंगे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष और महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने कहा कि तीन विधानसभा के विभिन्न इलाकों में निकलने वाले रोड शो को लेकर पार्टी अपने स्तर पर तैयारियां कर चुकी हैं। जिला और पुलिस प्रशासन अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है। स्टार प्रचारक राहुल गांधी रोड शो के दौरान ओपन व्हीकल में रहेंगे।









