उज्जैनदेवासभोपालमध्य प्रदेश

जुए सट्टे के अड्डे पर से पुलिस लौटी खाली हाथ मामला हो गया ठन-ठन गोपाल जुआरी और सटोरिए हो गए रफू चक्कर

जुए सट्टे के अड्डे पर से पुलिस लौटी खाली हाथ मामला हो गया ठन-ठन गोपाल
जुआरी और सटोरिए हो गए रफू चक्कर
देवस। देवास में जुए सट्टे के अड्डे पर संचालन की सूचना अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक को लगी जिस पर उन्होनें एक टीम का गठन किया जिसमें आरआई जगदीश पाटील टीम के साथ शहर के कंजर मोहल्ले में पहुचें। लेकिन पुलिस के पहुचने से पहले ही जुआरी और सटोरिए रफू चक्कर हो गए जिस पर ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर क्यों पुलिस सख्ती नहीं कर पा रही। खास बात यह कि ज्यादातर अड्डों पर आसपास के शहरों से जुए सट्टे के अड्डे पर खेलने देवास आते है। उसके बाद भी पुलिस का खुफिया तंत्र कुछ नही कर पा रहा ह। ज्ञात रहे है कि पूर्व में सीएसपी शुकंन्तला रूहल द्वारा इसी अड्डे पर दबिश दी गई थी जिसमें बढी मात्रा में पुलिस को जुए, सट्ट सामग्री हाथ लगी थी अब सवाल यह उठता है कि मंगलवार को आरआई जगदीश पाटील दलबल के साथ सब कंजर मोहल्ले में पंहुचें तो खाली हाथ लोटे और मामला ठन ठन गोपाल हो गया। पुलिस को यहां कुछ नहीं मिला। माना जा रहा है कि पुलिस की दबिश के चलते जुआरी किसी अन्य रास्ते से रफूचक्कर हो गये।