भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा लगातार कांग्रेस पार्टी पर हमलावर हैं. चीन के मसले पर राहुल गांधी के द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर अब जेपी नड्डा ने जवाब दिया है.
भारत और चीन के बीच बॉर्डर पर तनाव जारी है और इस मसले पर दिल्ली में राजनीति भी गरमाई हुई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर हमलावर हैं, तो अब भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पलटवार कर रहे हैं. बुधवार को एक बार फिर जेपी नड्डा ने राहुल को घेरा और कहा कि एक राजवंश गलत बयान देता है और उसके वफादार झूठ फैलाने में जुट जाते हैं.
बुधवार को जेपी नड्डा ने कई ट्वीट किए, उन्होंने लिखा कि एक राजवंश और उसके वफादार एक ही परिवार को विपक्ष की तरह मान रहे हैं. एक राजवंश झूठ बोलता है और उसके वफादार उसे फैलाने में जुट जाते हैं. जैसे इस वक्त ये सरकार से सवाल पूछ रहे हैं.
बीजेपी नेता ने लिखा कि विपक्ष का काम सरकार से सवाल पूछना है, सर्वदलीय बैठक में भी इसका नजारा दिखा और कई राजनीतिक दलों ने काफी अच्छे सुझाव भी दिए. कई विपक्षी दलों ने सरकार का समर्थन किया, लेकिन सिर्फ एक ही परिवार को दिक्कत है. जानते हैं कौन?
जेपी नड्डा ने लिखा कि एक नकारा जा चुका परिवार पूरा विपक्ष नहीं हो सकता है. एक परिवार के हित पूरे देश के हित नहीं हो सकते हैं. आज पूरा देश सेनाओं के साथ खड़ा है, ये एकता दिखाने का वक्त है. अपने वंशज को बार-बार लॉन्च करना कुछ देर इंतजार भी कर सकता है.
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि एक परिवार की गलती के कारण हमने हजारों स्क्वायर किमी. की ज़मीन गंवा दी, सियाचिन का ग्लेशियर भी लगभग चला गया था. जेपी नड्डा ने कहा कि यही कारण है कि देश ने उन्हें नकार दिया.
आपको बता दें कि चीन के मसले पर कांग्रेस पार्टी लगातार सरकार को घेर रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपने-अपने बयान जारी किए हैं और सरकार पर निशाना साधा है. दूसरी ओर जेपी नड्डा भी लगातार पिछले दिनों से आक्रामक हैं और कांग्रेस को जवाब देने में जुटे हैं.