उज्जैनमध्य प्रदेश

झुग्गी बस्ती को गोद लेकर निर्दन परिवार के बीच बांटी दीपावली की खुशियां

माय हार्ट ग्रुप ने झुग्गी बस्ती को गोद लेकर निर्दन परिवार के बीच बांटी दीपावली की खुशियां।

200 घर 500 सदस्य को दिए नए वस्त्र, मिठाई के तोफे।
बच्चो को बांटे फटाखे, हर घर दिए 5-5 दीप तेल और दीप बत्ती।
उज्जैन।
दीपावली का पर्व वैसे तो हर घर मे धूमधाम से मनाया जाता है हर घर दीपावली की खुशी से जगमगाते है। लेकिन इन खुशियों के बीच कुछ परिवार ऐसे भी होते है जो इन खुशियों को मनाना तो चाहते है लेकिन ये खुशियां इनके नजदीक होकर भी नजदीक नही होती ऐसे परिवार की एक झुग्गी बस्ती को माय हार्ट सोशल ग्रुप ने गोद लिया,माय हार्ट ग्रुप ने बस्ती को जगमगा कर उसकी ना सिर्फ तस्वीर बदली बल्कि बस्ती के लोगो को सांफे बांध कर उन्हें उनकी खुशियां भी दी।
माय हार्ट ग्रुप के मेम्बर नासिर बेलीम अश्विन कासलीवाल,देवेंद्र पाटनी, रहीस खान,सरफराज कुरेशी,मनोज तिवारी,अमित तिवारी,दीपक जैन,फहीम सिकंदर,शफीक मंसूरी ने घर घर मिठाई,दीपक फटाखे बांटे साथ ही बस्ती के हर परिवार के बच्चो को शूट और बड़ो में महिला को साड़ी ओर पुरुष को पेंट शर्ट का वितरण किया।
बस्ती के इन लोगो की खुसी उस समय दुगनी हो गई जब उज्जैन विकास प्राधिकरण के CEO सुजान सिंह रावत ओर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रमोद सोनकर भी बस्ती के लोगो के बीच पहुचे ओर फटाखे जलाए ओर अपने हाथों से सामग्री का वितरण किया।