खेल/क्रिकेट

टीम इंडिया ने रचा इतिहास,न्यूजीलैंड को 5-0 से किया क्लीन स्वीप

भारत ने रविवार को माउंट माउंगानुई में न्यूजीलैंड को पांचवें और अंतिम टी20 मैच में 7 रनों से हरा दिया।

भारत ने कप्तान रोहित शर्मा के 60 रनों की मदद से 3 विकेट पर 163 रन बनाए। इसके जवाब में रॉस टेलर (53) और टिम सिफर्ट (50) के अर्द्धशतकों के बावजूद न्यूजीलैंड 9 विकेट पर 156 रन ही बना पाया। इसी के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज पर 5-0 से कब्जा जमाकर इतिहास रच दिया।

यह पुरुषों के इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट इतिहास में पहला मौका है जब किसी टीम ने पांच मैचों की सीरीज में विपक्षी टीम का सफाया किया। रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर के मामले में विराट कोहली का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा।