होम

तापसी-अनुराग से घंटों पूछताछ, 3 दिन तक चल सकती है इनकम टैक्स की रेड

आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को पुणे में छापेमारी की, इसके अलावा मुंबई में इनसे जुड़े दफ्तरों में आयकर विभाग ने सर्च ऑपरेशन चलाया. अनुराग कश्यप, तापसी पन्नू से देर रात तक सवाल भी किए गए.

बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू, फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप समेत फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कुछ लोगों, कंपनियों पर बीते दिन इनकम टैक्स के छापे पड़े. बुधवार दिन में पुणे में शुरू हुई आयकर विभाग की छापेमारी देर रात तक चलती रही. इतना ही नहीं, आयकर विभाग की टीम ने अनुराग कश्यप, तापसी पन्नू से देर रात तक सवाल-जवाब भी किए.

आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक, अनुराग कश्यप-तापसी पन्नू के ठिकानों पर जो रेड डाली गई है वो तीन दिनों तक चल सकती है. क्योंकि अधिकारियों को कई डिजिटल डॉक्यूमेंट इकट्ठे करने हैं, यही कारण है कि इसमें वक्त लग रहा है.

सवाल जवाब और छापेमारी…

आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को पुणे में छापेमारी की, इसके अलावा मुंबई में इनसे जुड़े दफ्तरों में आयकर विभाग ने सर्च ऑपरेशन चलाया. छापेमारी के दौरान आयकर विभाग की टीमों ने कई कागजात खंगाले, लैपटॉप समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम की जांच की गई.

अनुराग कश्यप, तापसी पन्नू पर हुई छापेमारी के बाद राजनीतिक बयानबाजी का दौर भी चला. कांग्रेस, शिवसेना ने इसे बदले की कार्रवाई बताया. बता दें कि अनुराग कश्यप, तापसी पन्नू लगातार मोदी सरकार के खिलाफ अपनी राय रखते आए हैं और शाहीन बाग से लेकर किसान आंदोलन का समर्थन करते आए हैं.

किस मामले में हुई थी छापेमारी?

आयकर विभाग के मुताबिक, अनुराग कश्यप, विकास बहल, विक्रमादित्य मोटवाने, मधु मंटेना ने मिलकर फैंटम फिल्म कंपनी बनाई थी. लेकिन 2018 में इस कंपनी को बंद कर दिया गया, इसी कंपनी से जुड़े टैक्स के मामले में छापेमारी की गई थी. फैंटम फिल्म के अलावा एक्सीड एंटरनेटमेंट, रिलायंस एंटरटेनमेंट पर भी छापेमारी की गई.

इन कंपनियों के अलावा KRI टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी के दफ्तरों पर भी आयकर विभाग के छापे पड़े. ये कंपनी तापसी पन्नू के कामकाज को संभालती है. आयकर विभाग का कहना है कि इन सभी के द्वारा जो आयकर रिटर्न्स भरे गए हैं, वो मेल नहीं खाते हैं. यही कारण है कि टैक्स नियमों में गड़बड़ी का शक हुआ है.