नमाज पढक़र लौट रहे सभापति पर किया हमला, बाल-बाल बचे
हमलावरों को ढूंढने के लिये पुलिस बल लगा
दो अज्ञात बदमाशों ने किया था हमला
पुलिस अधीक्षक ने मीडिया से किया खुद को दरकिनार
देवास। नमाज पढक़र अपने घर राधागंज लौटे नगर निगम सभापति पर बुधवार रात करीब 10.30 बजे बाइक सवार बदमाशों ने गोली चला दी। घटना में सभापति बाल-बाल बच गए। सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी और तीन थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा और जांच शुरू की। घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक भी पंहुचे जहां उन्होनें पूरी घटना का निरीक्षण किया उसके बाद जब मौजूद मीडिया के लोगों ने उनसे चर्चा करनी चाही तो वे यह कहकर टाल गये की इस घटना में मैं क्या कहूं, वहीं जब भी कोई छोटा घटनाक्रम होता है तो वे उसकी प्रेस वार्ता बुलाकर मीडिया में छाये रहने के लिये तत्पर रहते हैं।
बुधवार देर रात को नगर निगम सभापति अंसार एहमद पर किन्हीं दो अज्ञात बदमाशों ने फायर कर दिया। जिसमें सभापति अंसार एहमद बाल-बाल बच गये। बताया जाता है की बुधवार देर रात को वे उनके साथ उनका वाहन चालक मौजूद था, वे पुराना बस स्टेण्ड की मस्जिद से नमाज पढक़र जैसे ही लौटे वैसे ही उनके निवास के बाहर उन्होनें गाड़ी लगाई और अचानक से एक बाइक पर सवार दो लोग आये और उन पर गोली चला दी। अंसार एहमद ने बताया की वह गाड़ी से नीचे उतरे ही थे, की पीछे से आये दो बदमाश और बंदूक तान दी और फायर कर दिया। जिस पर उन्होनें हमलावर का हाथ ऊपर कर दिया था, जिससे उन्हें गोली नहीं लगी और अन्यत्र लगकर गोली जमीन पर आ गिरी। उन्होनें पुलिस को बताया की हमलावरों ने केसरिया रंग का मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। जिससे वे उन्हें पहचान नहीं पाये। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली, बीएनपी और नाहर दरवाजा थाने से फोर्स पहुंचा, तीनों थानों के टीआई सहित सीएसपी अनिल सिंह राठौर पहुंचे और मौका मुआयना किया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक सोलंकी भी पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली। गौरतलब है कि अहमद भाजपा के नेता है और विधायक के कट्टर समर्थक माने जाते हैं। गोली चलने की सूचना मिलने पर विधायक प्रतिनिधि विक्रम सिंह पवार भी राधागंज पहुंचे और पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली।
मैं क्या बोलूं, मैं नहीं बोलूंगा
घटना की संपूर्ण जानकारी पुलिस अधीक्षक सोलंकी ने अंसार एहमद से ले ली थी, जिसके बाद वे यहां से जा ही रहे थे की इस बीच मौजूद मीडियाकर्मीयों ने उनसे कुछ सवाल पूछने की चेष्टा की थी। लेकिन पुलिस ने अधीक्षक ने मीडिया को दरकिनार करते हुए यह कह दिया की मैं इस विषय पर क्या कहूं, क्या बोलूं। जबकि पुलिस अधीक्षक सोलंकी ने पिछले दिनों छोटे कई अपराधों का खुलासा करते हुए मीडिया में छाये रहने के लिये कोई कसर नहीं छोड़ी, अब जब निगम सभापति पर हमले का मामला आया तो वे इस घटनाक्रम से अपने हाथ बचाते हुए निकल गये। इससे मीडिया के समक्ष पुलिस अधीक्षक की छवि का खुलासा होते दिखाई दिया।
नमाज पढक़र लौट रहे सभापति पर किया हमला, पुलिस अधीक्षक ने मीडिया से किया खुद को दरकिनार बाल-बाल बचे
![](https://samacharline.com/wp-content/uploads/2019/05/IMG-20190522-WA0088.jpg)