उज्जैनदेवासभोपालमध्य प्रदेश

निगमायुक्त संजना जैन ने शहर के 9 वार्डों की सफाई व्यवस्था देख नाराजगी व्यक्त की

निगमायुक्त ने शहर की सफाई व्यवस्था देखी
देवास। नगर निगम आयुक्त संजना जैन के द्वारा शहर के 9 वार्डों 34, 35, 36, 37, 38, 39, 40, 41, 42 की सफाई कार्य व्यवस्था का प्रातकाल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सार्वजनिक स्थलों पर कचरा फेंकने एवं गंदगी करने पर 5 लोगों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई एवं आयुक्त के द्वारा शहर के मुख्य कचरा संग्रहण स्थल ट्रेंचिंग ग्राउंड का भी निरीक्षण किया गया इसके प्रवेश द्वार के मार्ग निर्माण के स्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए गए तथा यहां पर जल शक्ति अभियान के अंतर्गत रोपे गए पौधों की वर्तमान स्थिति एवं एवं उनके संरक्षण को भी देखा तथा आवश्यक निरीक्षण के दौरान रेवा भाग में स्थित एक प्राचीन बावड़ी के रखरखाव एवं उनकी सफाई की जल शक्ति अभियान के अंतर्गत करने के निर्देश प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी को दिए गए। आयुक्त द्वारा बस स्टैंड की सफाई व्यवस्था के साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर की सफाई भी देखी शुक्रवारिया हाट में सफाई नहीं होने से नाराजगी व्यक्त की गई। अनुपस्थित दरोगा के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए। आयुक्त के निर्देश पर स्वास्थ्य अधिकारी एवं सहायक स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलाने वालों के ऊपर 500 रू अर्थदंड कर चालानी कार्रवाई की गई। निरीक्षण में प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी भूषण पावर एवं सहायक स्वास्थ्य अधिकारी हरेंद्र सिंह उपस्थित थे।