देशमध्य प्रदेशहोम

नेशनल हाईवे पर सवारियों से भरी बस पलटी

मध्य प्रदेश में भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां मुरैना में तीर्थयात्रियों से भरी एक बस पलट गई है। हादसा उस वक्त हुआ जब बस ग्वालियर से मेहंदीपुर बालाजी मंदिर जा रही थी। उसी दौरान आगरा दिल्ली नेशनल हाईवे 44 पर अचानक बस पलट गई जिसमें 30 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। इनमें एक दर्जन से ज्यादा की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह घटना मुरैना जिले के सिविल लाइन थाना इलाके के सिकरोदा नहर के पास की है।

घटना की सूचना मिलने के बाद मुरैना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को मुरैना जिला अस्पताल में भर्ती कराया। लोकल पुलिस स्टेशन के ऑफिसर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बस तीर्थयात्रियों से भरी हुई थी। हालांकि बस पलटने की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है।

पुलिस ने बताया कि सभी का जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन सभी को जरूरी इलाज दिया जा रहा है। बस में सवार यात्री ग्वालियर और मुरैना के बताए जा रहे हैं। वहीं बताया ये भी जा रहा है कि हादसे के वक्त बस की स्पीड बहुत ज्यादा थी। इसी दौरान वह अचानक बस से कंट्रोल खो बैठा और बस पलट गई। इसके बाद पुलिस को जैसे ही मामले की जानकारी मिली, वह तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। इस दौरान महिला प्रकोष्ठ की डीएसपी को भी घायलों की मदद करते हुए देखा गया।