होम

परिवार समेत द रॉक कोविड पॉजिटिव

अमेरिका– पूर्व  रेसलर, और हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ड्वेन जॉनसन ‘ द रॉक’, ने कहा कि वह, उनकी पत्नी और बेटियां कोविड पॉजिटिव हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा के बारे में “अनुशासित” होने के बावजूद उन्हें संक्रमण हो गया।

जॉनसन ने बताया कि उनकी पत्नी लॉरेन,  और उनकी बेटियाँ जैस्मीन और टीना, जो चार और दो साल की हैं, उन्हें लगभग ढाई हफ्ते पहले कोविड पॉजिटिव पाया गया।

जॉनसन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किए वीडियो में कहा, “मैं आपको बता सकता हूं कि यह सबसे चुनौतीपूर्ण और कठिन चीजों में से एक है, जिसे हमें एक परिवार के रूप में सहना पड़ा है।”

वीडियो मेें ड्वेन कहते हैं कि कोविड-19 का संक्रमण चोट लगने या हड्डी टूटने जैसा नहीं है। मेरी पहली प्राथमिकता अपने बच्चों और परिवार की सुरक्षा है। यह हम सबकी पहली प्राथमिकता है। मैं तो यही चाहता था कि अगर होना ही था तो सिर्फ़ मैं ही कोविड-19 पॉज़िटिव निकलता, मेरे पूरे परिवार को हो गया।

रॉक आगे कहते हैं कि अच्छी बात है कि उनका पूरा परिवार स्वस्थ है और अब कंटेजियस नहीं हैं। मेरे कुछ दोस्त या उनके परिजन इस वायरस की वजह से मर चुके हैं, जो बेहद ख़तरनाक और माफ़ ना करने वाला है। ड्वेन ने बताया कि उनके बच्चों को कुछ दिनों पहले गले में ख़राशें हुई थीं। इसके बाद वो पूरी तरह ठीक हो गये थे। पूरा परिवार आइसोलेशन में चला गया था।

लोगो के मास्क का बहिष्कार करने को लेकर उन्होंने कहा कि कुछ राजनेताओं सहित के लोग मास्क पहनने को राजनीति से जोड़कर देखते हैं। उन्हें लगता है कि इससे कोई एजेंडा सेट होता है मगर ऐसा कुछ नहीं है। उन्होंने कहा, “इसका राजनीति से कोई लेना देना नहीं है। अपना मास्क पहनें। यह एक सच्चाई है। और यही सबके लिए सही है”।”

ड्वेन जॉनसन ने अपने पिता रॉकी की तरह ही एक पेशेवर पहलवान और विश्व कुश्ती मनोरंजन (डब्ल्यूडब्ल्यूई) स्टार बने।अभिनय की ओर रुख करने से पहले उन्हें खेल में एक बड़ी सफलता मिली। हॉलीवुड में आने के बाद उन्होंने फ़ास्ट एंड फ्यूरियस और जुमांजी जैसी बड़ी फ्रैंचाइज़ी फिल्मो में मुख्य किरदार निभाए हैं।

Julie kumari  @samacharline