मध्य प्रदेश

पांढुर्णा में आज शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण:आदित्य ठाकरे के साथ पहली बार MP में मंच साझा करेंगे कमलनाथ

छिंदवाड़ा के पांढुर्णा में शुक्रवार को छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण होने जा रहा है। अनावरण दोपहर 12 बजे शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे करेंगे। मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा से सांसद नकुलनाथ भी मौजूद रहेंगे। इसके बाद MPL ग्रांड में जनसभा को संबोधित करेंगे।

यह पहली बार है जब महाराष्ट्र में महाअघाड़ी दल के सहयोगी दल कांग्रेस और शिवसेना (उद्धव गुट) नेता मध्यप्रदेश में एक साथ नजर आने वाले हैं। शिवसेना (उद्धव गुट) और कांग्रेस I.N.D.I.A गठबंधन का भी हिस्सा हैं। पहली बार इस गठंधन के नेता के साथ कमलनाथ मध्यप्रदेश में मंच साझा करते नजर आएंगे।

छिंदवाड़ा कमलनाथ का गृहक्षेत्र है। यहां से वे विधायक भी हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले महीने अगस्त में पांढुर्णा को जिला बनाने की घोषणा कर चुके हैं। पांढुर्णा महाराष्ट्र से सटा हुआ इलाका है। यहां की भाषा शैली में महाराष्ट्रियन टच है। बड़ी संख्या में मराठी समाज के लोग भी यहां रहते हैं।

पांढुर्णा के शिवाजी चौक में छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा स्थापित की गई है।
पांढुर्णा के शिवाजी चौक में छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा स्थापित की गई है।