विदेश

पाक PM इमरान खान को सता रहा डर, कहा- POK में कार्रवाई कर सकता है भारत

पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में मौजूद रहे। खान ने यहां भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने की आलोचना की। इमरान की बातों में भारत से डर साफ दिखा। इमरान ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के बाद भारत पीओके में भी कार्रवाई कर सकता है। खान ने कहा कि हमारी सेना तैयार है और अगर कुछ भी होता है तो हम उसका बराबर जवाब देंगे।पीओके में विधानसभा पहुंचे इमरान खान ने सदन को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने कश्मीर के मसले पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के सच को दुनिया के सामने रखा है। उन्होंने कहा कि ये (भारत)  सिर्फ कश्मीर पर रुकने वाले नहीं हैं, हमें रिपोर्ट मिली हैं कि ये पीओके में भी आ सकते हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि हमारे देश के लोग कश्मीर की आजादी के लिए लड़ने के लिए तैयार हैं।

खान ने भारत में मुसलमानों पर मॉब लिंचिंग (भीड़ हिंसा) का मुद्दा भी उठाया। खान ने कहा कि मुस्लिम समुदाय डर में जी रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए खान ने कहा कि कश्मीर में हो रही वर्तमान कार्रवाईयां घाटी में रह रही मुस्लिम आबादी के लिए चेतावनी हैं। खान ने कश्मीर के मुद्दे पर विश्व समुदाय की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए बुधवार को कहा कि वह कश्मीर की आवाज बनेंगे और मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र सहित हर वैश्विक मंच पर उठाएंगे।