लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी को बहुमत दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक के बाद एक राज्य में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी आज (7 अप्रैल) को 3 राज्यों में चुनावी हुंकार भरने के लिए पहुंचेंगे। जिसमें से एक मध्य प्रदेश भी है। पीएम मोदी एमपी के जबलपुर में चुनावी रैली करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को जबलपुर करीब शाम 6 बजे पहुंचेंगे। जबलपुर में पीएम मोदी एक किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे। शहीद भगत सिंह चौराहे से रोड शो शुरू होगा और जबलपुर के गोरखपुर इलाके में आदि शंकराचार्य चौराहे पर खत्म होगा। इस दौरान एक आदिवासी ग्रुप पारंपरिक नृत्य भी करेंगे। बता दें कि बीजेपी से आशीष दुबे और कांग्रेस से दिनेश यादव उम्मीदवार बनाए गए हैं।
इसके अलावा पीएम मोदी बिहार और प. बंगाल दौरे पर भी रहेंगे। पीएम मोदी बिहार के नवादा में चुनावी जनसभा करेंगे। पीएम बिहार में सुबह 10 बजे पहुंचेंगे। और फिर पीएम मोदी प. बंगाल में भी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी बंगाल के जलपाईगुड़ी में ये चुनावी रैली करेंगे। माना जा रहा है कि बंगाल में हुए हाल के घटनाक्रम को लेकर वह ममता बनर्जी की सरकार पर निशाना साध सकते हैं। इससे पहले बृहस्पतिवार को पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के कूच विहार में एक रैली को संबोधित किया था और ममता सरकार पर निशाना साधा था।