अक्सर हमने महिला क्रिकेट मैच में पुरुष अंपायर को निर्णय लेते देखा है. महिलाओं को पुरुष क्रिकेट मैच में अंपायरिंग करते कभी नहीं देखा.
![](https://s4.scoopwhoop.com/anj2/5cc4265fd0aa38676aa9e18c/3a6b67e4-b349-4d97-8230-d10ea70ccce3.jpg)
Oman और Namibia के बीच खेले जाने वाले World Cricket League Division 2 के फ़ाइनल मैच की अंपायरिंग Claire करेंगी.
सारा श्रेय मेरे सहकर्मियों को जाता है. लोकल एसोसिएशन- NSW Umpires. मेरे माता-पिता, मेरा पार्टनर, मेरे पति के बिना आज मैं यहां नहीं होती.
![](https://s3.scoopwhoop.com/anj2/5cc4265fd0aa38676aa9e18c/8ebb8dfa-b834-4430-8d78-4e7ec895a8c3.jpg)
Claire इससे पहले 2017 में ऑस्ट्रेलिया में Men’s Domestic Game में ऑन-फ़ील्ड अंपायर रह चुकी हैं.
मैं बहुत ख़ुश हूं कि मुझे Men’s ODI में अंपायरिंग करने का मौका मिल रहा है. महिला अंपायर्स को प्रमोट करना बेहद ज़रूरी है.
![](https://s3.scoopwhoop.com/anj2/5cc4265fd0aa38676aa9e18c/45741635-f606-436f-8ff3-47d72eb11e79.jpg)
अब तक Claire 15 महिला एक दिवसीय मैचों में अंपायरिंग कर चुकी हैं. ICC Women’s World Cup 2017 में भी उन्होंने 4 मैच Officiate किये थे.