बेटी के ज्ञान से परिवार लगा मास्क बनाने में
देवास। इस समय कोरोना वायरस से बचाव के लिए सबसे जरूरी है मास्क। उद्योग जगत से जुडी तमाम कंपनियां और स्वयंसेवी संस्थाएँ इसको बनाने मे जुटी है। प्रधानमंत्री जी ने अपने संसदीय क्षेत्र के सर्वाधिक लोकप्रिय गमछा बजाय मास्क के चेहरे पर लपेटने को ज्यादा उपयोगी बताया है।
इसी कडी में भाजपा प्रवक्ता शंभू अग्रवाल की बेटी ने यूट्यूब पर देखा था कि कैसे मास्क बनाया जाता है जिसके बाद पूरा चेहरा ढकने वाला बेहतरीन मास्क बनाया है। शंभू अग्रवाल ने बताया कि covid-19 के तहत यह मास्क उन सारे लोगों को जो कोरोना से लड़ रहे हैं और वे वे जो ड्यूटी पर काम कर रहे हैं उन सभी के लिए सबसे बेहतर है वही अग्रवाल ने बताया कि मेरे बेटी के ज्ञान से हम सभी परिवार के लोग मास्क बनाने में लग गए थे जिसके चलते बाजार बंद होने के कारण सामान नही मिल पा रहा है जिसके कारण अभी केवल 120 ही माक्स बनाए गए हैं जो कोरोना से लड़ रहा है ड्यूटी पर पुलिसकर्मी व पत्रकारों को देने की पहल रहेगी।
पूरा चेहरा ढकने वाले स्पेशल मास्क……! देवास की बेटी के ज्ञान से परिवार लगा मास्क बनाने में

Related tags :