कांग्रेस की पूर्व सांसद सुष्मिता देव ने कांग्रेस पार्टी छोड़ (Sushmita Dev quits Congress) दी है. सुष्मिता देव ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा सौंपा.
कांग्रेस की पूर्व सांसद सुष्मिता देव ने कांग्रेस पार्टी छोड़ (Sushmita Dev quits Congress) दी है. ट्विटर बायो में किए गए बदलाव के बाद इसका अनुमान लगाया जा रहा था, जो सुष्मिता देव का इस्तीफा सामने आने के बाद सच साबित हुआ. सुष्मिता देव ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा सौंपा. बता दें कि सुष्मिता देव फिलहाल ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की अध्यक्ष थीं. वहीं TMC सूत्रों के मुताबिक, सुष्मिता टीएमसी नेतृत्व के संपर्क में हैं और जल्द ही कोलकाता पहुंच कर ममता बनर्जी या अभिषेक बनर्जी से मिल सकती हैं.
16 अगस्त को उन्होंने ट्विटर पर अपने इस पद के आगे भी ‘पूर्व’ जोड़ दिया. सुष्मिता देव ने अब बायो में खुद को कांग्रेस का भी ‘पूर्व’ सदस्य लिखा हुआ है. उन्होंने 15 अगस्त तो इस्तीफा दिया है.
इससे पहले असम कांग्रेस के अध्यक्ष भुपेन बोरा ने कहा था कि उन्हें सुष्मिता देव के इस्तीफे के बारे में कोई जानकारी नहीं है. बता दें कि सुष्मिता देव असम बंगाल के बड़े नेता संतोष मोहन देव की बेटी हैं. सुष्मिता देव असम की सिल्चर सीट से सांसद भी चुनी गई थीं.
कार्ति चिदंबरम बोले – विचार करना होगा नेता क्यों छोड़ रहे पार्टी
सुष्मिता देव के पार्टी छोड़ने पर कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी आने लगी हैं. कार्ति चिदंबरम ने कहा है कि पार्टी को इसपर मंथन करना होगा कि क्यों सुष्मिता देव जैसे लोग उनको छोड़कर जा रहे हैं. वहीं कपिल सिब्बल ने कहा कि युवा नेता कांग्रेस को छोड़कर जाते हैं और आरोप उन पुराने ‘बुजुर्ग’ नेताओं पर लगता है.
सुष्मिता देब ने कांग्रेस पार्टी छोड़ी
सुष्मिता देव ने अपने इस्तीफे में लिखा है कि वह कांग्रेस की सदस्यता छोड़ रही हैं. आगे लिखा है कि करीब तीस साल कांग्रेस पार्टी के साथ काम करना उनके लिए यादगार रहा. उन्होंने आगे लिखा है कि वह जनकल्याण में आगे का अपना वक्त लगाना चाहती हैं.









