होम

पेट्रोल-डीजल के भाव में 23वें दिन भी फेरबदल नहीं, जानें आज का रेट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) के भाव में गिरावट का रुख होने के बाद भी भारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमत में कोई फेरबदल नहीं किया है.

सरकारी तेल कंपनियों ने आज (सोमवार) यानी 09 अगस्‍त के लिए पेट्रोल और डीजल के रेट जारी कर दिए हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) के भाव में गिरावट का रुख होने के बाद भी भारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमत में कोई फेरबदल नहीं किया है.

कच्चे तेल में नरमी के बाद भी नहीं मिल रही राहत

देश में इस समय पेट्रोल और डीजल की कीमत रिकॉर्ड ऊंचाई पर है. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में नरमी है. लेकिन घरेलू बाजार में फिलहाल ईंधन की कीमतों में कटौती नहीं की जा रही है.

तेल कंपनियों ने आज लगातार 23वें दिन भी ईंधन की कीमतों (Fuel Price) में कोई बदलाव नहीं किया है.जिसकी वजह से पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price) 17 जुलाई को तय की गई कीमतों पर ही स्थि​र हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इंडियन ऑयल (IOC) के पंप पर पेट्रोल 101.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर है. जबकि मुंबई में पेट्रोल 107.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.45 प्रति लीटर बिक रहा है.

देश के प्रमुख शहरों में आज (9 अगस्त, 2021) का पेट्रोल-डीजल का रेट

17 जुलाई से स्थिर पेट्रोल-डीजल के दाम

पेट्रोल-डीजल की (Petrol-Diesel) की कीमतों पर मामूली राहत की खबर ये है कि 18 जुलाई से दोनों के ही दामों में बढ़ोतरी नहीं हुई है. जिसकी वजह से घरेलू बाजार में पेट्रोल की कीमत (Petrol Price) और डीजल के दाम (Diesel Rate) स्थिर हैं. बता दें कि इससे पहले यानी 17 जुलाई को पेट्रोल 30 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था जबकि डीजल के रेट स्थिर थे.

प्रतिदिन अपडेट होती है पेट्रोल-डीजल की कीमत

बता दें कि विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.

ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम

पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम प्रतिदिन अपडेट किए जाते हैं. ऐसे में आप सिर्फ एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP