विदेश

पेरिस में बोले PM मोदी, ‘हम चुनौतियों का सामना बातों से नहीं, बल्कि ठोस कार्रवाई से करते हैं’

जी-7 सम्‍मेलन के लिए फ्रांस गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से द्विपक्षीय मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई अहम मामलों पर चर्चा हुई. फ्रांस के राष्‍ट्रपति मैक्रों ने जम्‍मू-कश्‍मीर से मोदी सरकार द्वारा अनुच्‍छेद 370 हटाए जाने का समर्थन किया. फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उन्‍होंने कश्‍मीर मुद्दे पर कहा कि कश्‍मीर मुद्दे पर किसी भी तीसरे देश के दखल की कोई जरूरत नहीं है. उन्‍होंने कहा कि यह भारत और पाकिस्‍तान का द्विपक्षीय मुद्दा है.

पीएम मोदी ने पेरिस में भारतीय समुदाय को भी संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि आप ही फ्रांस में भारत के प्रतिनिधि हैं, पहचान हैं और भारत की आवाज हैं. उन्‍होंने कहा कि हम चुनौतियों का सामना बातों से नहीं, बल्कि ठोस कार्रवाई से करते हैं. नया भारत थकने और रुकने वाला नहीं है. जम्‍मू-कश्‍मीर से भारत सरकार द्वारा अनुच्‍छेद 370 हटाने पर पीएम मोदी बोले कि टेम्‍परेरी को निकालने में 70 साल लगे. गांधी और बुद्ध के देश में टेम्‍परेरी की कोई जगह नहीं है.