Sportsखेल/क्रिकेटदेश

पैर जमीन पर रखने की जरूरत…’, पहली सीरीज के बाद राहुल द्रविड़ का बयान

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में भारत ने 3-0 से जीत दर्ज की. कोच राहुल द्रविड़ के कार्यकाल की ये पहली सीरीज जीत थी. जीत के बाद राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया के प्रदर्शन पर बात की.

भारत ने कोलकाता में टी-20 मैच जीतने के साथ ही न्यूजीलैंड को सीरीज में 3-0 से मात दे दी है. रविवार को खेल गए मैच में भारतीय टीम ने 73 रनों से जीत हासिल की. टी-20 फॉर्मेट में फुल टाइम कैप्टन बने रोहित शर्मा और नए कोच राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया की ये पहली जीत है. राहुल द्रविड़ ने जीत के बाद कहा कि अच्छी शुरुआत होना हमेशा बेहतर रहता है.

हालांकि, टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने ये भी कहा कि हर किसी ने इस सीरीज में अच्छा खेल दिखाया, लेकिन हमें इस जीत के बाद भी अपने पैर जमीन पर रखने की जरूरत है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से सीरीज जीतने के बाद राहुल द्रविड़ बोले, ‘ये एक बढ़िया सीरीज जीत थी, हर किसी ने पूरी सीरीज में अच्छा खेल दिखाया. जीत के साथ शुरुआत करना अच्छा लगता है, लेकिन हमें वास्तविकता को देखना होगा. जीत के बाद भी अपने पैर जमीन पर रखने होंगे’.

इस सीरीज के बाद के सफर को लेकर कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि अगले 10 महीने में हमें अभी कई मैच खेलने हैं, वर्ल्डकप से पहले लगातार क्रिकेट होना है. ऐसे में इस बीच कई उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. लेकिन लगातार नए खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन करना, टीम के लिए बेहतर होता है. कई खिलाड़ियों ने मौके का फायदा उठाया है.

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम ने 14 नवंबर को यूएई में टी-20 वर्ल्डकप का फाइनल खेला था, जिसमें उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद 17 नवंबर को भारत में सीरीज का पहला टी-20 मैच खेला गया, जो जयपुर में था. बाकी दो मैच भी 19, 21 नवंबर को खेले गए. यही कारण था कि केन विलियमसन ने भी टी-20 सीरीज में हिस्सा नहीं लिया था.