पीएम मोदी सोमवार (4 फरवरी) को तेंलगाना दौरे पर हैं। पीएम ने तेलंगाना को 56 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने इस दौरान जनता को भी संबोधित किया। इन विकास परियोजनाओं से कैसे तेलंगाना का विकास होगा, पीएम ने इसकी जानकारी अपने संबोधन के जरिए जमता तक पहुंचाई ।
PM Modi: ‘मैं विकास का उत्सव मनाने आया हूं’
PM मोदी ने संबोधन के दौरान विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘कुछ लोग आदत से मजबूर होते हैं और इसलिए बड़े सरल भाषा में कह देते हैं कि ये तो चुनावी सभा है जबकि ये चुनावी सभा नहीं है। चुनाव की तो अभी घोषणा भी नहीं हुई है। आज देश में विकास का जो उत्सव चल रहा है उसमें मैं तेलंगाना के भाई और बहनों के बीच ये विकास का उत्सव मनाने आया हूं।’
विपक्ष पर पीएम का निशाना
पीएम मोदी ने कांग्रेस, BRS पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘तेलंगाना के लोग ये जान चुके हैं कि परिवारवादी पार्टियों के चहरे अलग हो सकते हैं लेकिन चरित्र एक ही होता है और इनके चरित्र में दो पक्की चीजें हैं- एक झूठ और दूसरा लूट है। तेलंगाना में जैसे TRS के BRS बनने से कुछ नहीं बदला था वैसे ही BRS के जगह कांग्रेस के आने से कुछ नहीं बदलने वाला। ये लोग एक ही थाली के चट्टे-बट्टे के लोग हैं।’