प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत सोलर पैनल के जरिये एक करोड़ परिवारों को हर माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी। इस योजना से सालभर में 18 हजार रुपये की बचत होगी। वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पेश अंतरिम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जानकारी दी। मुफ्त सौर बिजली के इस्तेमाल और बची हुई बिजली वितरण कंपनियों को बेचने से परिवारों को सालाना 15 से 18 हजार रुपये तक की बचत होगी। यह योजना इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग में भी सहायता करेगी। इसके अलावा सौर इकाइयों की आपूर्ति एवं स्थापना के लिए बड़ी संख्या में विक्रेताओं के लिए उद्यमशीलता के अवसर और तकनीकी कौशल वाले युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना: सोलर पैनल लगाने से हर साल ₹18000 की बचत!
