कंपनी की इस आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के जरिए 800 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. इस आईपीओ में 100 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू होगा, जबकि 700 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल होगा.
देश की प्रमुख एग्रोकेमिकल्स और कीटनाशक कंपनी इंडिया पेस्टीसाइड्स (India Pesticides) का आईपीओ आज यानी 23 जून को निवेश के लिए खुला है. इसमें 25 जून तक निवेश का मौका है.
कंपनी की इस आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के जरिए 800 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. इस आईपीओ में 100 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू होगा, जबकि 700 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल होगा.
कितना खर्च करना होगा
इस आईपीओ का प्राइस बैंड 290 से 296 रुपये तय किया गया है. इसके एक लॉट में 50 शेयर होंगे यानी आपको कम से कम 14,800 रुपये लगाने होंगे. आप अधिकतम 13 लॉट के (1,92,400 रुपये) के निवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं.
क्या है कंपनी की खूबी
इंडिया पेस्टीसाइड्स की स्थापना साल 1984 में हुई थी. कंपनी की इस इंडस्ट्री में लीडिंग पोजिशन, मजबूत R&D क्षमता, डायवर्सिफाइड और मजबूत प्रोडक्ट पोर्टफोलियो, बड़े कस्टमर बेस, आर्कषक वैल्यूएशन और मजबूत वित्तीय स्थिति के कारण इस आईपीओ में निवेश की सलाह दी जा रही है. कई ब्रोकरेज हाउस ने इस आईपीओ में निवेश करने सलाह दी है.
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन भी शानदार रहा है. इसकी आय और EBITDA में पिछले तीन वित्तीय वर्ष में सालाना औसतन क्रमश: 37 फीसदी और 48 फीसदी की बढ़त हुई है. इसी दौरान इसके शुद्ध मुनाफे में सालाना औसतन 60 फीसदी की जबरदस्त बढ़त हुई है.
कंपनी विस्तार योजना पर काम कर रही है, जिससे यह बड़ी संख्या में कम लागत के साथ उत्पादन कर पाएगी. कंपनी का फोकस अपने पोर्टफोलियों के विस्तार, अलग-अलग देशों में कारोबार विस्तार और नए प्रोडक्ट्स के विकास पर है.









