फिर लगी विद्युत पोल में आग
बड़ा हादसा होने से टला….
वितरण कंपनी शहर में नहीं लेता सुध
देवास। शहर में विद्युत वितरण कंपनी के पोलो पर अत्यधिक मात्रा में विद्युत कनेक्शन कर दिए गए जिसमें अत्यधिक दबाव होने के चलते कभी भी हादसा होने का भय बना रहता है। इसी तारतम्य में गुरुवार शाम को स्थानीय शुक्रवारिया हाट में एक विद्युत पोल पर अचानक से आग लग गई। जिससे शहर के आधे हिस्से में विद्युत प्रदाय बंद किया गया है।
शहर के व्यस्तम क्षेत्र शुक्रवारिया हाट मार्ग पर लगे विद्युत पोल पर आग लग गई, जिससे क्षेत्र की विद्युत प्रदाय को बंद किया गया। बताया जाता है कि क्षेत्र में लगे इस पोल पर अत्यधिक विद्युत कनेक्शन होने की वजह से भार बढ़ गया था। जिससे अचानक से आग लग गई। गनीमत ये रही कि उस समय कोई मवेशी उस पोल के निचे मौजूद नहीं था। अगर कोई मवेशी होता तो बड़ा हादसा हो जाता। आग को बढ़ता देख क्षेत्र में अफरा-तफरी हो गई थी, तत्काल विभाग को सूचित किया उसके पश्चात विद्युत प्रदाय बंद कर सुधारने का कार्य आरंभ किया गया।
फिर भी सुध नहीं लेता विभाग….
इससे पहले भी इसी तरह एक विद्युत पोल पर तीन बत्ती चौराहे के नजदीक आग लगी थी, वहां भी अत्यधिक मात्रा में विद्युत कनेक्शन का भार होना पाया गया था। वितरण कंपनी अगर कुछ कनेक्शनों में विस्तार करके नवीनीकरण कर दे तो सम्भवतः इस प्रकार के हादसों से बचा जा सकता है। मगर विभाग के अधिकारी, कर्मचारी अपने लाभ को लेकर इतिश्री कर लेते हैं उन्हें आमलोगों की जान की परवाह क्यों होगी।
फिर लगी विद्युत पोल में आग बड़ा हादसा होने से टला…. विभाग शहर में नहीं लेता सुध
![](https://samacharline.com/wp-content/uploads/2018/07/IMG-20180726-WA0073.jpg)