होम

फ्रांस ने स्कूलों में स्मार्टफोन के इस्तेमाल पर रोक

फ्रांस की संसद ने इससे संबंधित बिल पास कर दिया है। इसके अनुसार 15 वर्ष तक के बच्चों को स्कूल में फोन, टैबलेट और अन्य डिवाइस को या तो स्विच ऑफ रखना होगा या घर पर ही छोड़कर आना होगा।

दिव्यांग छात्रों को जरूरत के अनुसार फोन इस्तेमाल करने की छूट होगी। ब्रिटेन में भी करीब एक-तिहाई स्कूलों में क्लास में फोन के इस्तेमाल पर पाबंदी है।

हालांकि, यह प्रतिबंध प्रायमरी स्कूल्स पर होगा और हाईस्कूल्स को इस बात की छूट रहेगी कि वो इसे लागू करना चाहते हैं या नहीं।

फ्रांस में ऐसा पहली बार नहीं है जब इस तरह का कदम उठाया गया हो। 2010 में देश में टीचर्स पर पढ़ाते वक्त स्मार्टफोन के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया था।

rtp slot https://africancaribbeanmarket.com/ https://blend.training/ https://aingindra.co.id/ slot gacor toto slot toto slot toto slot toto slot toto slot https://quantrimang.edu.vn/ toto slot https://ilcecourses.uplb.edu.ph/course/ https://bvtttw1.gov.vn/