नए संसद भवन में आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट (Budget 2024 ) पेश हुआ। ये बजट अंतरिम है जो कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने पेश कया है। बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री के तौर पर ये निर्मला सीतारमण का अपने कार्यकाल का लगातार छठा बजट था।
बजट 2024 Update: उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा बजट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, हमने अंतरिम बजट की परंपरा को जारी रखा है. दरअसल, अंतरिम बजट में किसी तरह की लोकलुभावन घोषणाएं नहीं की जाती हैं। आम चुनाव के बाद ही नई सरकार नए बजट की घोषणाएं करेंगी। हालांकि, कॉर्पोरेट टैक्स घटाकर 22 प्रतिशत कर दिया है
बजट 2024 Update: देश में करदाता 2.4 गुना बढ़े
‘प्रत्यक्ष कर संग्रह 10 साल में तीन गुना बढ़ा है। करदाता 2.4 गुना बढ़े हैं। करदाताओं का योगदान देश के विकास में काम आ रहा है। हम करदाताओं की सराहना करते हैं। कॉर्पोरेट टैक्स कम हुआ है। नए फॉर्म 26AS से टैक्स फाइल करना आसान हुआ है। 2013-14 में 93 दिनों के बजाय अब 10 दिन में रिफंड मिल रहा है।’
बजट 2024 Update: टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं
फिलहाल आयकर दाताओं को राहत नहीं दी गई है। 7 लाख तक की आय पर टैक्स नहीं लिया जाता है। डायरेक्ट या इनडायरेक्ट टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं होगा। रक्षा खर्च में 11.1% की बढ़ोतरी से अब यह GDP का 3.4% होगा। हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी।
’50 साल तक नहीं देना होगा ऋण का ब्याज’
विकसित भारत के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए निर्मणा सीतारमण ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि राज्य में कई विकास-सक्षम सुधारों की आवश्यकता है। राज्य सरकारों द्वारा मील के पत्थर से जुड़े सुधारों का समर्थन करने के लिए इस वर्ष 50-वर्षीय ब्याज-मुक्त ऋण के रूप में 75,000 करोड़ रुपये का प्रावधान प्रस्तावित है।