बॉलीवुड

बर्थडे बैश – 44 साल के हुए अभिषेक बच्चन

अभिषेक बच्चन बुधवार (5 फरवरी) को 44 साल के हो गए। इस मौके पर उनकी पत्नी ऐश्वर्या रॉय बच्चन ने बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कीं। ऐश ने फोटोज को दो बार शेयर किया। पहला केक कटिंग सेरेमनी से पहले और दूसरा उसके बाद। पहली बार वाली फोटोज में अभिषेक-ऐश्वर्या और उनकी बेटी आराध्या के अलावा जया और अमिताभ बच्चन भी नजर आ रहे हैं।

अभिषेक के लिए जो बर्थडे केक लाया गया था, उसे उनके स्पोर्ट्स प्रेम को देखते हुए तैयार करवाया गया था। ऐश ने दूसरी बार में जो फोटोज शेयर किए उसमें उनके साथ अभिषेक और आराध्या मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। इन फोटोज के साथ उन्होंने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे बेबी-पापा। लव लव लव ऑलवेज

अमिताभ ने शेयर किया दादा के साथ पोते का फोटो- अभिषेक के जन्मदिन पर उनके पिता अमिताभ ने उनके जन्म की पूर्व संध्या को याद किया और अपने पिता हरिवंश राय बच्चन के साथ उनकी एक तस्वीर शेयर की।

उन्होंने लिखा, ‘तारीख पांचवें दिन की ओर बढ़ गई है… जब देर रात अभिषेक का जन्म हुआ… ब्रीच कैंडी अस्पताल और पूरा दिन उसके आने के लिए उत्सुकता में लगा रहा… आखिरकार ये हो गया और वहां एक खुशी और उत्सव का माहौल बन गया… दादा जी का आशीर्वाद।

मासूमियत की याद कभी नहीं जाती– आगे अभिषेक को शुभकामनाएं देते हुए अमिताभ ने लिखा, ‘चाहे कितने भी साल गुजर जाएं, बच्चा हमेशा बच्चा ही रहता है…. आज भले ही उसकी उम्र 44 साल हो, लेकिन बच्चे जैसी मासूमियत के साथ उसके चेहरे पर वो दो छोटी-छोटी उंगलियों को आप कभी नहीं भूल सकते और ऐसा कभी हो भी नहीं सकता।’

दो प्रोजेक्ट पर कर रहे काम– वर्क फ्रंट पर अभिषेक बच्चन फिलहाल सुजोय घोष की फिल्म ‘कहानी’ के स्पिन ऑफ ‘कहानी-बॉब बिस्वास’ पर काम शुरू कर चुके हैं। इसके अलावा उन्हें अजय देवगन प्रोडक्शन्स के तले बनने वाली फिल्म ‘द बिग बुल’ के लिए भी चुना गया है।