बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने की संभावना है। दरअसल, हसीना का भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी की ओर से उन्हें सितंबर में होने वाले शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा गया है। विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
भारत ने बीते साल 1 दिसंबर को जी-20 की कमान संभाली है और यह इस साल देशभर में 200 से ज्यादा बैठकों की मेजबानी कर सकता है। राज्य या सरकारों के स्तर पर जी-200 नेताओं का अगला शिखर सम्मेलन इस साल 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली में होना है।