मध्य प्रदेश

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में अचानक बीच सड़क पर आ गया बाघ, कार चालक की बढ़ी धड़कनें

सार

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में अचानक एक व्यक्ति सड़क को अपनी फोर व्हीलर वाहन से पार कर रहा था, तभी अचानक उसके सामने एक बाघ दिखाई दिया जिसकी वजह से गाड़ी के पहिए रुक गए।

विस्तार

उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में उसे वक्त बाघ दिखाई दिया जब एक राहगीर सड़क को पार कर रहा था। इसकी वजह से एक पल तो राहगीर की सांस अटक गई, जहां वह चुपचाप बैठ रहा। जब शेर रोड को पार कर लिया तब जाकर राहगीर के जान में जान आई।

दरअसल यह पूरा मामला उमरिया जिला के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र अंतर्गत का है। बताया जा रहा है जहां अचानक एक व्यक्ति सड़क को अपनी फोर व्हीलर वाहन से पार कर रहा था, तभी अचानक उसके सामने एक बाघ दिखाई दिया जिसकी वजह से गाड़ी के पहिए रुक गए। जब बाघ को उसने देखा तो उसके दिल की धड़कन तेज हो गईं। हालांकि बाघ ने हमला नहीं किया। वह चुपचाप इस पार से उसे पार तक जाता रहा और कुछ देर बाद बाघ जंगल की ओर चला गया।