देशमध्य प्रदेश

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर ने लंदन में पहनी पाउंड की माला, दीवाने हुए लोग, श्रीराम के नारों से गूंजा UK

लंदन में मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम का जबरदस्त डंका बजा. यहां बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्री राम कथा का आयोजन किया गया. श्री राम कथा 22-28 जुलाई प्रजापति हॉल कम्युनिती सेंटर लेस्टर और 29 जुलाई को हैरो में आयोजित की गई. इस दौरान पंडित शास्त्री के लिए लोगों की दीवानगी ठीक उसी तरह दिखाई दी, जैसी भारत में दिखाई देती है.

लोगों ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का उसी तरह जोरदार स्वागत किया, जैसे भारत में करते हैं. लोगों ने उन्हें नोटों की जगह पाउंड की माला पहनाई. हैरो में पंडित शास्त्री के आते ही हॉल जयश्री राम के नारों से गूंज उठा. पंडित शास्त्री ने यहां गुजराती में लोगों से पूछा, तमे कैम छो. उनके इस सवाल पर भी लोग दीवाने हो गए.

भारत की तरह ही लंदन में लोगों ने लंबी-लंबी लाइन लगाई. यहां पंडित शास्त्री ने कहा कि हैरो में एक दिवसीय दिव्य दरबार लगा रहे हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को हमारे आने का लाभ मिले. आप चमत्कार के पीछे मत भागो. सबसे बड़ा चमत्कार तो ये है कि आप इंसान हो. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म पर सबसे ज्यादा कमेंट किया जाता है. इसलिए बालाजी ने मुझ जैसे मूर्ख को चुना है ताकि सनातन धर्म को पाखंड समझने वालों के मुंह पर तमाचा लगाया जा सके.

उन्होंने कहा कि विज्ञान के लोग खतरनाक होते हैं. वो यही सोचते रहते हैं कि भगवान है कि नहीं. इनको एसा भगवान चाहिए जो नारियल मुंह में डाले और हाथ में फोड़कर निकाले. उनकी बुद्धि खराब ही रहती है. क्योंकि, प्रायोजित षड्यंत्र करके हमारे ऊपर बेहूदा पढ़ाई थोप दी गई. जानबूझकर हमारी संस्कृति के खिलाफ खिलवाड़ किया गया.

पंडित शास्त्री ने लोगों से कहा कि हमारे दरबार में जिंदा आदमी भी आते हैं और मरे आदमी भी आते हैं. बागेश्वर धाम के अलावा ठिकाना ही नहीं इनके पास. उन्होंने यहां लोगों की सामूहिक अर्जी लगाई. उन्होंने कहा कि हर समस्या के निदान के लिए पर्चा नहीं, बल्कि हनुमान जी की चर्चा में पड़िए. हमारा उद्देश्य सनातनियों को जगाान है. हमारा सपना भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना है. इंग्लैंड में तिरंगे का अपमान हो तो सहन न करें.

उन्होंने कहा कि हम सनातनी बुजदिल नहीं हैं. तुम महाराणा प्रताप की, शिवाजी और रानी लक्ष्मीबाई की संतानें हों. पूरी दुनिया में सनातन का झंडा फहराओ. मैं यहां आपसे कुछ नहीं चाहता, बस मैं आपके अंदर हनुमान जी को जगाने आया हूं. भगवान ने चाहा तो लेस्टर में बागेश्वर का स्थान बनाएंगे. सनातनी हिंदुओं के लिए रुकने का स्थान बनाने की कोशिश करेंगे. वहां से ज्योति लाएंगे, ताकि किसी को परेशान न होना पड़े.