उज्जैन में बारात के दौरान डीजे पर फरमाइशी गाने बजाने की मामूली बात पर विवाद इतना बड़ा कि एक युवक की हत्या कर दी गई। घटना शहर के पंवासा थानाक्षेत्र में बीती रात बजरंग कॉलोनी की है।
शहर के बजरंग नगर में रहने वाले माखन की बारात सोमवार रात निकली थी। बारात पवासा क्षेत्र के बजरंग नगर से शुरू होकर प्रतापनगर के पास जा रही थी, तभी छोटी मायापुरी क्षेत्र से भी माखन के अन्य दोस्त बारात में शामिल हो गए। पसंदीदा गाने पर डांस करने की बात पर दोस्त आपस में भिड़ गए। विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया कि देखते ही देखते चाकू चल गए।
पंवासा पुलिस ने बताया कि डांस कर रहे दोस्तों के बीच डीजे सॉन्ग पर गाने की बात को लेकर विवाद हुआ। सुनिल पिता सिद्धार्थ प्रधान, 22 वर्ष, निवासी बजरंग कालोनी बीच-बचाव करने पहुंचा, तो उसे प्राइवेट पार्ट में चाकू मार दिया। वह बेहोश होकर वहीं गिर गया। अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बीचबचाव में अर्जुन विश्वकर्मा, दीपक प्रधान निवासी बजरंग नगर को भी चोट आई है।