Sidharth Shukla बिग बॉस 13 के विनर चुने गए हैं। उन्होंने बिग बॉस के फाइनल में असीम रियाज को हराया। Sidharth Shukla को 50 लाख रुपए और ट्रॉफी मिली। फाइनल में पहुंचने वाले टॉप 5 कंटेस्टेंट्स रहे – सिद्धार्थ शुक्ला, असीम रियाज, रश्मि देसाई, शहनाज गिल और आरती सिंह रहे। शहनाज गिल, रश्मि देसाई, आरती सिंह एक-एक कर बाहर हो गए हैं। वहीं शनिवार को बिग बॉस सीजन 13 के फिनाले में सबसे पहले Paras Chhabra 10 लाख रुपए लेकर बाहर हो गए। हालांकि बाद में सलमान खान ने बताया कि सूटकेस खाली है।
बिग बॉस 13 के विजेता बने सिद्धार्थ शुक्ला
![](https://samacharline.com/wp-content/uploads/2020/02/509817-salman.jpg)