मप्र भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए जिला चुनाव संयोजकों की नियुक्ति की है। मंगलवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेश भर के जिला चुनाव संयोजकों की बैठक हुई। इस बैठक में प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेन्द्र सिंह तोमर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा मौजूद रहे। इस बैठक में सभी जिला संयोजकों को चुनाव तक किए जाने वाले कामों और रणनीति को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई।
संयोजक बोले- क्या हम टिकट की रेस से बाहर हो गए, हमारे प्रति बन रहा भ्रम का माहौल
हाल ही में नियुक्त हुए जिला चुनाव समिति के संयोजकों ने मंगलवार को हुई पहली बैठक में ही यह मामला उठाया कि हम लोगों में से कई ऐसे नेता हैं जो विधानसभा चुनाव में टिकट की दावेदारी कर रहे हैं। हमें जिले के चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक बनाया गया है। इस नियुक्ति के बाद कार्यकर्ताओं और हमारे क्षेत्र में यह संदेश फैल रहा है कि हम लोग टिकट और चुनाव की रेस से बाहर हो गए हैं। हम लोगों में से कई लोग ऐसे हैं जो पिछले कई सालों से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में इस नियुक्ति के बाद से हम खुद असमंजस में फंसे हुए हैं।
तोमर-वीडी ने दिया जवाब-सर्वे में फिट बैठे तो मिलेंगे टिकट
जिला चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजकों की बात सुनकर केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा आप लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं हैं। आप लोगों के संगठन कौशल और चुनाव प्रबंधन के अनुभव के आधार पर यह जिम्मेदारी दी गई है। चुनाव लड़ना और लड़ाना इसकी चिंता पार्टी कर रही है। सर्वे में जिनके नाम प्रमुखता से सामने आएंगे उन्हें चुनाव भी लड़ाया जाएगा। चाहे फिर वे जिलाध्यक्ष हों या जिला चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक हों।
देर रात सिंधिया समर्थक मंत्री के घर पहुंचे तोमर
बीजेपी कार्यालय में दिन भर बैठकें करने के बाद प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक और केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर सिंधिया समर्थक मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत के भोपाल स्थित आवास पर पहुंचे। दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक चर्चा हुई।