कोरोना काल में आईटी सेक्टर की कंपनियां लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. इसका फायदा इन कंपनियों के शेयर में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर बाजार में मिल रहा है. बेंगलुरू की एक आईटी कंपनी के निवेशकों ने भी सालभर में खूब माल कमाया है और इस दौरान कंपनी का शेयर 150% से ज्यादा चढ़ा है. क्या ये शेयर अब भी निवेश के लिए बढ़िया है?
आईटी कंपनी Mphasis Limited (MPHL) के शेयर ने बीते एक साल में ऊंची उड़ान भरी है. सोमवार 23 अगस्त 2021 को कंपनी का शेयर BSE पर 3001.65 रुपये के मार्क पर पहुंच गया. जबकि ठीक 12 महीने पहले अगस्त 2020 में कंपनी का शेयर मात्र 1,198 रुपये का था. ऐसे में कंपनी के शेयर पर निवेशकों को लगभग 150.5% का रिटर्न मिला है.
Mphasis Limited के शेयर में अगर किसी निवेशक ने सालभर पहले 5 लाख रुपये का निवेश किया होगा. तो कंपनी के मौजूदा शेयर भाव के हिसाब से उसे लगभग 12.52 लाखा रुपये मिलेंगे. इतना ही नहीं सोमवार को मात्र एक दिन के कारोबार में कंपनी का शेयर 5.46% तक चढ़ गया. अब जानने वाली बात ये है कि क्या ये अब भी निवेश के लायक है?
MarketsMojo के हिसाब से Mphasis Limited का शेयर 10 जून 2021 से माइल्ड बुलिश रेंज में आया और लगातार बुलिश रेंज में है. वहीं कंपनी लगातार प्रॉफिट कमा रही है. जून 2021 में समाप्त तिमाही में कंपनी क प्रॉफिट 339.69 करोड़ रुपये रहा, जबकि जून 2020 को समाप्त तिमाही में ये 275.12 करोड़ रुपये था. इसी तरह कंपनी का ऑपरेशनल इनकम भी 18% बढ़कर जून 2021 में समाप्त तिमाही में 2,690.83 करोड़ रुपये रहा है.
निवेश सलाहकार फर्म Motilal Oswal का अनुमान है कि Mphasis Limited का मार्जिन वित्त वर्ष 2021-22 में सालाना आधार पर 40 बेसिस पॉइंट बढ़ेगा. ऐसे में कंपनी का शेयर अपर एंड पर रह सकता है.