होम

ब्रह्मकुमारी रिवाज से होगा Sidharth Shukla का अंतिम संस्कार?

सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार ब्रह्मकुमारी रीति रिवाजों से होगा. आज तक ने ब्रह्मकुमारी तपस्विनी बेन से खास बातचीत की और जाना कि ब्रह्मकुमारी रीति रिवाजों के हिसाब से किस तरह से सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार होगा, कैसी होगी एक्टर की अंतिम यात्रा?

एक्टर Sidharth Shukla का गुरुवार को निधन हुआ. उनके जाने से टीवी और फिल्मी सितारे गमगीन हैं. आज मुंबई के ओशिवारा में सिद्धार्थ का अंतिम संस्कार किया जाएगा. खास बात ये है कि एक्टर का अंतिम संस्कार ब्रह्मकुमारी रीति रिवाजों से होगा. सिद्धार्थ और उनकी मां ब्रह्मकुमारी सेंटर से काफी सालों से जुड़े हुए हैं. सिद्धार्थ ब्रह्मकुमारी सेंटर अक्सर जाया करते थे.

आज तक ने ब्रह्मकुमारी तपस्विनी बेन से खास बातचीत की और जाना कि ब्रह्मकुमारी रीति रिवाजों के हिसाब से किस तरह से सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार होगा, कैसी होगी एक्टर की अंतिम यात्रा? हालांकि कोविड प्रोटोकॉल को देखते हुए अंतिम संस्कार के विधि विधान में बदलाव किए जा सकते हैं.

ब्रह्मकुमारी तपस्विनी बेन बताया कैसे होगा अंतिम संस्कार?

ब्रह्मकुमारी तपस्विनी बेन ने सिद्धार्थ की मौत पर दुख जताया. उनकी जो अंतिम यात्रा की विधि है उसमें उनकी अजर अमर अविनाशी आत्मा के निमित हम सभी जाकर बैठकर वहां मेडिटेशन करेंगे और उस पार्थिव शरीर को तिलक लगाएंगे. सुखड़ का हार, फूलों का हार पहनाएंगे. सभी ओम की ध्वनि करेंगे. परमात्मा के साथ जो जोड़ है मेडिटेशन करके उन्हें शुभकामना शुभभावना देंगे. उन्हें श्रद्धांजलि, पुष्पांजलि और स्नेहांजलि देंगे. इस प्रकार से विधि की जाएगी. हम सभी को सिद्धार्थ के जाने का काफी दुख है. वो हमारे प्यारे भाई थे.

एक्टर की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि वे अच्छे और नेक इंसान थे. वे मेडिटेशन का अभ्यास करते थे. उन्होंने हमारे 7 दिन के कोर्स का अध्ययन भी किया था. हमारा डेली का डिसकोर्स स्टडी कर अपनी लाइफ में लागू करते थे. जिसके कारण वे हमेशा ब्रह्मकुमारी सेंटर से जुड़े रहते थे. सिद्धार्थ यहां रक्षाबंधन पर आए थे.