होम

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे को मिली मंजूरी 

कोरोना द्वारा हुई महामारी के बीच क्रिकेट प्रेमियों के लिए आई हैं एक बड़ी खबर, बी॰सी॰सी॰आइ॰ अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ये बताया हैं की भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली श्रृंखला रद्द नहीं होगी। बी॰सी॰सी॰आइ॰ अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ये सुनिश्चित कर दिया हैं की दिसम्बर में होने वाली श्रृंखला अपने समय पर ही होगी। इसका एक बड़ा कारण हैं की ऑस्ट्रेलिया में कोरोना कंट्रोल में हैं, ऑस्ट्रेलिया में केवल मेलबोर्न में ही कोरोना कंट्रोल में नहीं हैं तो इससे बचने के लिए बी॰सी॰सी॰आइ॰ अध्यक्ष सौरव गांगुली ने और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने यह निर्णय किया हैं की मेलबोर्न में कोई मैच नहीं खेला जाएगा। 

 बी॰सी॰सी॰आइ॰ अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ट्वीट करके कहा “हाँ, हमने इस दौरे की मंजूरी दे दी हैं। दिसम्बर में हम वहाँ जाएंगे। हमें बस यह उम्मीद हैं कि हमारे खिलाड़ियों के लिए क्वारंटाइन के समय को कुछ कम किया जाएगा। टीम इंडिया को वहाँ 4 टेस्ट की श्रृंखला खेलनी हैं, क्यूंकी हम यह नहीं चाहते कि खिलाड़ी इतनी दूर जाएँ और 2 सप्ताह के लिए होटल के कमरों में जा कर बैठ जाएँ। यह बहुत- बहुत कष्टकारी होगा”।